अरविंद केजरीवाल के जीवनी | Arvind Kejriwal Biography in Hindi

अरविंद केजरीवाल एक राजनीतिज्ञ है , जो की दिल्ली के मुख्यमंत्री है . केजरिवाल अपने राजनैतिक कारणों को लेकर हमेशा से कोई न कोई बिवाद में रहते है । वो पहले से एक आम आदमी ही थे जो की सरकारी कर्मचारी थे और बाद में अन्ना हज़ारे के साथ लोकपाल बिल आंदोलन मे कदम रखा और उसके बाद से ही वो आम जनता के लिए अपना आवाज उठाते हुए राजनैतिक दुनिया में अपना कदम रखा । अपने राजनैतिक कार्य के कारण उनको लोग ज्यादा पसंद करते है , क्यूँ की वे हमेशा से ही आम जनता के भलाई के लिए ही काम किया है और उनके इसी प्रकार के राजनैतिक कार्य के कारण उनको दिल्ली में मुख्यमंत्री पद में बड़े अंक के साथ जीत हासिल किया ।

उन्होंने अन्ना हज़ारे के साथ मिल कर अन्ना जन लोकपाल बिल आंदोलन में हिस्सा लिया और जनता के लिए आवाज उठाया , जिसके लिए उन्हे कई मुशीवतों का सामना करना पड़ा था । आंदोलन के समय उनके सक्रियता के बाद उनकी लोकप्रियता बढ़ने लगा और उन्होंने राजनीति में कदम रखा और दिल्ली के मुख्यमंत्री पड़ के लिए आम आदमी पार्टी के तरफ से चुनाव लढ़ा और एक बहुत बड़े अंतर से एक ऐतिहासिक जीत हासिल किया ।

अरविंद केजरीवाल के जीवन परिचय

इनका जन्म साल 1968 अगस्त 16 तारीख को हरियाणा के सिवानी जिला में हुआ और उनका उम्र अब (2021) 53 साल है । वे हिन्दू धर्म के है और उनका जाती बनिया है । वे पहले से एक सरकारी कर्मचारी थे और बाद में राजनीति में आए थे । उनके पिता के नाम गोविंद राम केजरिवाल है , जो की एक इंजीनियर थे और उनके माता के नाम गीत देवी है । उनके एक भी और एक बहन भी है – उनके भी के नाम मनोज केजरिवाल है और उनके बहन के नाम रंजना केजरिवाल है । अरविन्द केजरिवाल साल 1995 में शादि कर लिया था और उनके पत्नी के नाम सुनीता केजरिवाल है , उनके एक बेटा और एक बेटी है ।

अरविंद केजरीवाल का शिक्षा ( Arvind Kejriwal Education )-

उनका जन्म हरियाणा के सिवानी जिले में हुआ और उनके पिता गोविंद राम केजरिवाल जो की एक इंजीनियर थे । अरविन्द का जीवन ज्यादातर उत्तर भारत में कटा है । वो बच्चपन में अलग अलग स्कूल में पढ़े है जैसे की कैम्पस स्कूल , हिसार और होली चाइल्ड स्कूल , पानीपथ । उन्होंने अपने स्कूल के पढ़ाई के बाद IIT खड़गपुर से मकैनिकल इंजीनियरिंग का डिग्री हासिल किया ।

अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरिवाल का करिअर

अरविन्द केजरिवल पढ़ाई में पहले से ही बहुत अच्छे थे , वो एक राजनीतिज्ञ होने से पहले एक सरकारी कर्मचारी थे । अरविन्द सिवल सर्विस परीक्षा के जरीए आयकर अधिकारी बने और यहा से ही उनको देश के जमीनी हकीकत के वारे में पता चला वे कई आंदोलन में हिस्सा लिया वे जब सरकारी कर्मचारी के रूप में काम कर रहे थे तो उस समय उनके पास कई भ्रष्टाचार के बिरोध काम करना चाहे पर वो कुछ कर नहीं सके बाद में अन्ना हज़ारे के जरिए देश को सुधारने के लिए राजनीति में आए ।

इसके अलावा भी वो कई सारे अच्छे काम भी किए है , जैसे की वो कई सारे समाज सेवा कार्य में हमेशा से लिप्त रहे है और आम जनता के कल्याण के लिए आवाज उठाया है ।

उन्होंने साल 2006 में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए अपने नौकरी को छोड़ दिया और कई सारे भ्रष्टाचार बिरोधी आंदोलन में हिस्सा लेने लगे तभी वे अन्ना के साथ मिले और आंदोलन की और उसी के बाद 2012 में अपना एक अलग पार्टी बनाया जिसका नाम उन्होंने आम आदमी पार्टी राखी ।

अरविन्द ने साल 2015 में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए आम आदमी पार्टी के तरफ से चुनाव लढ़ा और एक ऐतिहासिक जीत के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री बने । उनोने दिल्ली में 70 सीटों से 67 सेटों से जीत हासिल किया था और उसके बाद से आज तक अरविन्द दिल्ली के मुख्यमंत्री पद पर है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!