अशोक एल्लूस्वामी कौन है | Who is Ashok Elluswamy

अशोक एल्लूस्वामी Tesla कंपनी के औटोपायलट सॉफ्टवेयर के निर्देशक है जो की टेसला कंपनी के मालिक एलोन मस्क के द्वारा इस काम में शामिल किए गए थे । एलोन मस्क के द्वारा औटोपाइलट टीम के उम्मीदवार के लिए तलाश कर रहे थे और उसी वक्त एलोन मस्क के द्वारा किए गए एक ट्वीट के जरिए अशोक एल्लूस्वामी को मस्क ने इस काम के लिए चुने थे । आपको यह भी पता होना चाहिए की अशोक एल्लूस्वामी टेसला कंपनी के लिए नए नहीं वल्की वे करीब आठ साल से टेसला कंपनी के साथ जुड़े हुए है और उसमें काम भी कर रहे है ।

आगे और पढ़े –

एल्लूस्वामी भारतीय मूल से है , वे तब चर्चा में आए जब एलोन मस्क ने एक साक्षात्कार में खुलासा किया थ की उ टेसला औटोपाइलट टीम के उम्मीदवार चुनते वक्त अशोक को स पहल इस काम के लिए चुना गया था और एलोन मस्क ने खुद भी ट्वीट कर के कहा की उनके टेसला औटोपाइलट टीम के उम्मीदवारों में से अशोक को उन्हों सबसे पहले चुना था ।

अशोक एल्लूस्वामी
image source- twitter

यह बहुत गर्व की ब है की भारत के का सारे लोग विदेशों के कई बड़े बड़े कंपनी के कई बड़े बड़े पद में है और उस काम को वे बहुत ही साठीक तारिक से संभाल रहे है और बहुत आगे भी बाद रहे है ।

एल्लूस्वामी भारतीय मूल के है और वे आपनी पढ़ाई भारत से ही की है , उन्होंने चेन्नई के गुईंड़ी से अपनी इंजिनीयरींग की पढ़ाई पुर की है । उन्होंने इलेक्ट्रानिक्स और संचार में बैचलर ऑफ इंजीनीरीयरिंग डिग्री की है ।

अशोक एल्लूस्वामी के व्यक्तिगत जीवन –

अशोक कई सालों से अमेरिका में रहट आ रहे है और वे अपने पढ़ाई खतम होने के बाद अमेरिका में robotics इनगीनीयरिंग में अपना पढ़ाई पूरी की । वे शादी भी किए है और उनके एक बेटी भी है और वे अपनी परिवार के साथ अमेरिका में रहते है ।

अशोक एल्लूस्वामी
image source- twitter

एलोन मस्क ने अपने ट्वीट में क्या कहा ?

मस्क ने अपने एक साक्षात्कार के एक छोटो विडिओ पर रिप्लाइ करत हुए कहा की ” अशोक मेरे ट्वीट से भर्ती होनेवाले पहल व्यक्ति थे , जो कह रहे थे की टेसला एक औटोपाइलट टीम शुरू कर रहा है । ”

टेसला कंपनी और उसक मालिक एलोन मस्क हमेशा से यह दावा करते है की ” टेसला के कार में उन्नत और सबसे आधुनिक हार्डवेयर मौजूद है जो की टेसला कार के औटोपाइलट सुबिधाओ और self-driving में दुनिया में सबसे उन्नत बनाता है ।

अशोक एल्लूस्वामी के वारे में कुछ अहम जानकारी –

एल्लूस्वामी भारत के मूल निवासी है और वे अपनी पढ़ाई भारत से ही की है । वे चेन्नई के गुईंडी के इंजीनीयरिंग कॉलेज से Electronics and Communication में डिग्री हासिल की है ।

-अशोक के linkedin प्रोफाइल के अनुसार योजना और नियंत्रण के माध्यम से और कई अनुभव के साथ वे एक रोबाटिक्स इंजीनीयर है ।

उन्होंने भारत से अपनी इंजीनीयरिंग डिग्री हासिल करने के बाद अमेरिका के Carnegie Mellon University से Robotics System Development की पढ़ाई की है ।

वे टेसला कंपनी में काम करने से पहले WABCO Vehicle Control System और Volkswagen के साथ काम कर रहे थे ।

अशोक एल्लूस्वामी 2014 से टेसला कंपनी में काम कर रहे है और वे टेसला कंपनी के औटोपाइलट टीम के सॉफ्टवेयर से जुड़े काम कर रहे थे और साल 2019 में उनके काम को देखते हुए उनको टेसला औटोपाइलट टीम के निर्देशक के रूप से चुना गया ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!