भारत में कोई भी कागजात के काम या किसी भी महंगे चीज या किसी भी अनलाइन काम करने के लिए आपका आधार कार्ड होना बहुत ही जरूरी है । आधार कार्ड के बिना कोई भी काम भारत में नहीं हो सकता है आज के समय में और ऐसे में सभी के पास आधार कार्ड होना बहुत ही जरूरी है और उसके साथ साथ वही आधार कार्ड नंबर अपने ही मोबाईल नंबर पर लिंक होना भी बहुत जरूरी है , क्यूँ की आज के समय में सभी काम अनलाइन होते है और सभी कामों में आधार कार्ड जरूरी होता है , इसीलिए अपने आधार कार्ड अपने मोबाईल नंबर पर लिंक होना बहुत ही जरूरी है ।
सभी अनलाइन संबंधित भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के सभी सेवाओ का लाभ उठाने के लिए आपका आधार कार्ड आपके मोबाईल नंबर से जुड़ा होना चाहिए । ऐसे में हर किसी को यह पता होना चाहिए की अपने मोबाईल नंबर अपने आधार कार्ड से लिंक है या नहीं , अगर नहीं तो कोई भी अनलाइन काम करने में आपको बहुत ही परेशानियों का सामना करना पद सकता है ; या आपका कोई भी अनलाइन काम नहीं हो पाएगा । अगर आपको पता करना है की आपका मोबाईल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक है या नहीं तो नीचे लिखे गए सभी प्रक्रिया को ध्यान से पढ़े ।
आगे और पढ़े –
- Whatsapp New Features in Hindi
- GB Whatsapp क्या है?,इसका इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं?
- इलेक्ट्रिक वाहन बनानेवाले भारतीय कंपनीयों के सूची
- भारत क्यों हवाई जहाज नहीं बनाता ( Why India can’t make aeroplanes )
कैसे पता करे की आधार नंबर मोबाईल नंबर से जुड़ा है या नहीं ?
पहले आप भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के आधिकारिक वेबसाईट पर जाए और ऊपर बायें तरफ “My Aadhaar ” सेक्शन में जाए और उसके नीचे कई सारे ऑप्शन दिखाया गया होगा , उसमें से “Aadhaar services” के नीचे “Verify email/mobile number” ऑप्शन पर क्लिक करे और उसके अंदर जाए और वहाँ पर मांगे गए आधार कार्ड नंबर , मोबाईल नंबर और कैप्चा जैसे सभी विवरण सही से भरे ।
नीचे step by step जानकारी दिया हुआ है की आप कैसे पता करे की अपनका आधार नंबर आपके मोबाईल नंबर से लिंक है या नहीं :-
STEP-1 : सबसे पहले “uidai.gov.in” पर जाए , जो की आधार कार्ड के आधिकारिक सरकारी वेबसाईट है ।
STEP-2 : वेबसाईट खोलने के बाद वेबसाईट के ऊपर बायें तरफ “My Aadhaar” के सेक्शन पर क्लिक करे ।
STEP-3 : “My Aadhaar” सेक्शन पर क्लिक करते ही कई सारे ऑप्शन दिखाया जाएगा , उसमें से तीसरे लाइन “Aadhar Services” के नीचे दूसरे नंबर पर “Verify email/mobile number” पर क्लिक करे ।
STEP-4 : उसके बाद मांगे गए सभी विवरण जैसे की mobile number , Aadhaar number को सही से भरे और नीचे दिए गए कैप्चा को सही से भरे ।
सभी विवरण को सही से भरने के बाद वेबसाईट में आपको यह दिखाया जाएगा की आपका मोबाईल नंबर आपके आधार नंबर से लिंक है या नहीं । अगर आपका मोबाईल नंबर आपके आधार नंबर से लिंक हुआ होगा तो वेबसाईट आपको दिखाएगा ” The mobile number you have entered already verified with our records “

लिंक नहीं होने पर आपके नजदीकी आधार सेंटर जाए
अगर आपका आधार कार्ड आपके मोबाईल नंबर से लिंक नहीं है ; तो वेबसाईट में लिखा होगा की यह मोबाईल नंबर आधार नंबर से लिंक नहीं है , अगर आपका आधार आपके मोबाईल नंबर से लिंक नहीं है तो आप आपके पास के आधार सेंटर पर जा कर अपने आधार नंबर से अपने मोबाईल नंबर को लिंक करे और यह काम आप खुद अनलाइन जा कर नहीं कर सकते है ; आपको इसके लिए आपके पास के आधार सेंटर जाना होगा ।
आगे और भी पढ़े –