दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहन की लोकप्रियता धीरे धीरे बहुत तेजी से बढ़ रहा है । इलेक्ट्रिक गाड़ियों की आगाज बहुत पहले से ही हो गया था पर लोकप्रियता के कमी के कारण यह आगे नहीं बढ़ पाया , पर अब दुनिया भर में प्रदूषण और पेट्रोलियम के कमी के कारण बहुत सारे देश इसे अपना रहे है । कई देश के सरकारे भी इसे बहुत ज्यादा अहमियत दे रहे है ।
अगर भारत की बात करे तो हाल के कुछ सालों में इलेक्ट्रिक वाहन को लेकर लोकप्रियता काफी बढ़ गया है। भारत में अभी के कुछ सालों में कई सारे इलेक्ट्रिक वाहन बनानेवाले कंपनी खुले है और देश बाहर के भी कई सारे कंपनी भारत में अपने इलेक्ट्रिक वाहन का बिक्री करना चाहते है , क्यूँकी सभी जानते है की दुनिया भर में भारत देश एक लौता ऐसा देश है जिसमें ग्राहक बहुत है , अगर पूरे दुनिया में किसी भी देश में किसी भी कंपनी अपनी वाहन ज्यादा से ज्यादा बिक्री करना चाहते है तो वह है भारत ।
भारत में आज कई सारे इलेक्ट्रिक वाहन बनानेवाले कॉम्पनियों अपना पकड़ मजबूत कर लिया है , वही पर कुछ नई भारतीय कंपनी अपने अच्छी टेक्नॉलजी वजह से बहुत लोकप्रिय है । कई सारे पुराने कंपनी अभी इलेक्ट्रिक गड़िया बनाने में जोर दे रहे है और कुछ नई कंपनी सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहन बना रहे है ।
भविष्य में सभी पेट्रोल और डिजेल की गड़िया बंद हो जाएंगे और केबल इलेक्ट्रिक से चलने वाले गड़िया ही चलेंगे , जो की अब तक सबको मालूम है , इसीलिए सभी लोग और सभी देश इलेक्ट्रिक वाहन पर ज्यादा से ज्यादा काम कर रहे है ।
भारत में इलेक्ट्रिक वाहन का इतिहास
भारत में बहुत पहले से इलेक्ट्रिक वाहन का आगाज हो गया था पर लोकप्रियता में कमी के कारण यह ज्यादा लोगों के पास नहीं पहुँच पाया और जोभी कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन बनाना शुरू किए थे वो सब इलेक्ट्रिक वाहन के ऊपर काम करना बंद कर दिया । भारत में सबसे पहले महिंद्रा कंपनी ने अपना थ्री व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहन 1999 में लंच किया था जिसका नाम ‘ बिजली ‘ रखा गया था । इस वाहन को बनाने के बाद साल 2001 में तमिलनाडू में एक फैक्ट्री शुरू किया गया थाा ताकि इस वाहन को और ज्यादा बनाया जाए , पर लोगों में इसके बहुत कम लोकप्रियता के वजह से बंद कर दिया गया ।
इसके बाद कुछ साल में reva कंपनी का शुरुवात हुआ जो की काफी सारे इलेक्ट्रिक गड़िया पूरे दुनियाभर में बेचे थे और भारत में भी इसको कई लोग खरीदे थे , पर यह भी ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाया और बंद हो गया ।
भारत में इलेक्ट्रिक वाहन के खरीदार बहुत काम थे जो किसी भी कंपनी के लिए फायदेमंद नहीं थे और लोग भी इसके लिए कोई उतसूक्ता नहीं दिखाते थे जिसके वजह से भारत में इलेक्ट्रिक वाहन आगे बढ़ नहीं पाया ।
महिंद्रा ने बहुत नुकसान के बावजूद mahindra electric नाम का कंपनी बनाया । HERO कंपनी ने भी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाना 2007 से एक विदेशी कंपनी के साथ मिलकर शुरू किया । इसके बाद ही TVS , BAJAJ , TATA जैसे बड़े बड़े कॉम्पनीय भी इसमें शामिल होने लगे और आज की बात करे तो इलेक्ट्रिक वाहन बनाने में सभी कंपनी ज्यादा से ज्यादा जोर दे रहे है ।

भारत में इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाले कंपनी के सूची
सबसे पहले हम कुछ बड़े कंपनी के वारे में जानते है , जो की चार पहिया वाले इलेक्ट्रिक गाड़ी आज के दिन में बना रहे है ।
1. TATA MOTORS
यह भारत में अब तक के सबसे ज्यादा लोकप्रियता पा लिया है । लोग आज के समय में इसको ज्यादा पसंद कर रहे है , टाटा कंपनी के गड़िया हमेशा से बहुत मजबूत रहे है और दूसरे इलेक्ट्रिक वाहन के मुकावले कम खर्च में मिल जाते है । यह कंपनी देश के सभी लोगों के लिए बेहतर गड़िया बना रहा है , जिसके वजह से लोग इस पर काफी भरोसा भी कर रहे है ।
TATA MOTORS के पहली इलेक्ट्रिक कर है TATA nexon जो की देश भर में काफी लोगों ने खरीद है । इस गाड़ी की कीमत 15 से 17 लाख रुपए है , जिसके वजह से आम लोग भी इसका इस्तेमाल कर सकते है । यह गाड़ी एक ही वार में फूल चार्ज होकर 300 km तक जा सकता है ।
2. MAHINDRA electrics
यह कंपनी महिंद्रा कंपनी के अंतर्गत आता है , जो की tata कंपनी के बाद सबसे ज्यादा लोकप्रिय कंपनी है । महिंद्रा एलेक्ट्रिक्स ने अब तक कई सारे थ्री-व्हीलर गाड़िया बना रहा है जो की पूरे भारत में चल रहा है ।
3 ASHOK LEYLAND
ashok leyland इलेक्ट्रिक वाहन बनाने में पूरे भारत में एक नई क्रांति ला सकता है , क्यूंकी यह कंपनी इलेक्ट्रिक बस बनाने में ज्यादा जोर दे रहा है , जो की देश के लिए बहुत बड़े परिवर्तन लाएगा । भारत के कुछ जगह पर इलेक्ट्रिक बस अब चलने लगा है । यह कंपनी 2016 मेंब अपनी पहली इलेक्ट्रिक बस लंच किया था । कंपनी यह दावा करता है की उनके कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहन भारत जैसे देश के परिवेश को नजर में रखते हुए बनाया गया है ।
4. BYD OLECTRA
यह कंपनी भी इलेक्ट्रिक बस बनाने में जोर दे रहा है और यह कंपनी पूरे भारत में अब तक 100 इलेक्ट्रिक बस बेचा है । यह कंपनी भी देश के परिवहन में बहुत बड़ा परिवर्तन लाएगा ।
स्कूटर और बाइक जैसे टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी के सूची
1.OLA ELECTRIC
यह कंपनी 2021 में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लंच किया और लंच करते ही 1 लाख के करीब लोग इसे बुकिंग भी कर लिया । भारत में लोग आज इसे बहुत ज्यादा पसंद कर रहे है , इसका लोकप्रियता को देख कर तमिलनाड़ू में दुनिया का सबसे बड़ा टू-व्हीलर फैक्ट्री बना रहा है । आज के समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करे तो OLA सबसे ऊपर है ।
2. ATHER ENERGY
देश में कुछ सबसे सफल इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने में इस कंपनी का भी नाम आता है , यह कंपनी अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर पूरे भारत में बेच रहे है और इस स्कूटर की कीमत ज्यादा होने के बावजूद लोक इसे काफी पसंद करते है । इस कंपनी को 2013 में स्थापित किया गया था । इस कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर की लोकप्रियता भी काफी ज्यादा है ।