यूरोप महादेश के इस देश में जहां हाल ही के चुनाव के बाद भारी मात्रा में महिला मंत्रियों को देखा गया है , जो की देश के कई बड़े बड़े पद को संभाल रहे है । हाल ही में हुए एक चुनाव के बाद देश में 29 मंत्रियों और सचिवों में से 14 महिलाए है और साथ ही 20 में से 10 महिला मंत्री चुने गए है । देश में अगले गठबंधन द्वारा देश के मंत्रियों और सचिवों की सूची प्रकाशित करने के बाद महिलाओ की संख्या बड़ी मात्रा में देखि गई जो की देश की अगली सरकार बनाने जा रहे है ।
आगे और पढ़े –
- नासा ने दुनिया के पहले सबसे शक्तिशाली अंतरिक्ष दूरबीन को किया लंच
- मर्सिडीज के विज्ञापन को लेकर चीन में विवाद खड़ा हो गया
- Afghanistan में मासूम लोगों के हत्या के बाद तालीबान-बिरोधी प्रदर्शन तेज
हम आपको जिस देश के वारे में बता रहे है उस देश का नाम है नेदरलैंड जहां पर आने वाले सरकार कमें बड़ी मात्रा में महिला मंत्री और सचिव है । दिसम्बर में एक समझौते पर पहुँचने के बाद चार पक्षीय गठबंधन को 10 जनवरी को सपथ दिलाई जाएगी और आने वाले मार्च महीने में देश के प्रधानमंत्री मार्क रूट को कार्यालय सोपा जाएगा ।
इसके साथ ही दश का सुरक्षा मंत्री बनने जा रहे है 43 बार्षिय दिलन एसीलगोज ज़्एगेरीयम , जिनको सेंटर राइट पीपल्स पार्टी फॉर फ्रीडम एण्ड डिमाक्रसी द्वारा नामित किया गया है । आंतरिक मामलों की मौजूदा मंत्री काजसा ऑलोग्रेन नेदरलैंड के नए रक्षा मंत्री होने वाले है ।
पुर्ब विदेश मंत्री सीग्रीड काग उनके पद से हट रहे है और क्रिस्टीयन डेमोक्रेटिक राजनेता बोपके होकेस्ट्रा नए बिदेश मंत्री होंगे जो की देश के पिछले बित्त मंत्री रह चुके है और वे अपने कठोर नीति के लिए जाने जाते है ।

नेदरलैंड के बित्त मंत्री के पद के नियुक्ति के लिए बहुत ज्यादा ध्यान दिया जाता है क्यूँकी की नेदरलैंड को ऑस्ट्रीया , डेनमार्क और स्वीडन के साथ यूरोपिय संघ के ” frugal four ” सदस्य राज्यों में से एक के रूप में देखा जाता है जो यूरोपिय संघ के बजट के बारे में अन्य देशों के साथ संघर्ष करते है ।
इस देश में ऐसे ही कई बड़े बड़े मंत्री पद पर महिलाए ही है जो की नेदरलैंड को पूरे दुनिया में महिला बहुल मंत्री मण्डल बनाता है । नेदरलैंड में सबसे ज्यादा महिला मंत्री कई सालों से देश को बेहतर ढंग से चलाते आ रहे है ।