दुनिया में कई प्रकार क्रिप्टो करेंसी है , जो की धीरे धीरे बहुत ज्यादा बढ़ता ही जा रहा है और लोग इनमे इन्वेस्ट भी कर रहे है । बिटकोइन और एथीरियम से ले कर डोजकोइन और टेथर कॉइन तक कई अलग अलग क्रिप्टो करेंसी दुनिया में भरे पड़े है , यह सब डिजिटल दुनिया के डिजिटल पैसे है जो की बहुत ही सुरक्षित मानी जाती है । आज के दिनों में क्रिप्टो करेंसी के लोकप्रियता सबसे ऊपर है और बहुत तेजी से इस डिजिटल पैसे यानि क्रिप्टो करेंसी का लोकप्रियता बढ़ता जा रहा है ।
हम आपको इस लेख में बाजार चल रहे सबसे बढ़िया और सबसे फएदेमंद क्रिप्टोकरेंसी के वारे में बताने वाले है , जिसे आप अपनी इच्छा से इन क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट कर पाए । इस लेख में आपको हम बजार में चल रहे क्रिप्टो करेंसी के लोकप्रियता और पुंजिकरण के आधार पर कुछ सबसे बेहतर क्रिप्टोकरेंसी के वारे में बताने वाले है ।
आगे और पढ़े –
- निवेश का सबसे अच्छा तरीका , पाए अच्छी रिटर्न
- NFT Games खेल कर पैसे कमाएं ;यहाँ देखे कुछ NFT गेम के सूची
- भारत क्यों हवाई जहाज नहीं बनाता ( Why India can’t make aeroplanes )
BITCOIN (BTC)-
Bitcoin साल 2009 जनवरी 9 तारीख को दुनिया के सामने क्रिप्टो करेंसी के रूप में डिजिटल दुनिया में आया था , जो की सतोषी नाकामोटो के तहत किसी के द्वारा बनाया गया था । दुनिया में चल रहे अधिकांश क्रिप्टोकरेंसी में से bitcoin सबसे पहला क्रिप्टोकरेंसी है जो की सबसे पहले बना था । bitcoin ब्लॉकचैन के जरिए चलता है और इसे बहुत सुरक्षित माना जाता है ।
यह क्रिप्टो जब बजार में आया था तब इसका कीमत बहुत ही काम था , और धीरे धीरे इसका कीमत आसमान छु रहा है और यह सब इसकी लोकप्रियता के चलते इतना ऊंचा पहुँच पाया है । आज के दिनों में एक bitcoin की कीमत लगभग 35 लाख से भी ज्यादा है जो की साल 2016 में एक bitcoin की कीमत लगभग 30,000 रुपए हुआ करता था । इस क्रिप्टोकरेंसी की लोकप्रियता बहुत ही ज्यादा है और इसमें बहुत ज्यादा लोग इन्वेस्ट किए हुए है , इस क्रिप्टोकरेंसी में बहुत ही अच्छा रिटर्न मिलता है और यह आप इसकी 2016 से अब तक के कीमतों के अंतर से अंदाजा लगा सकते है ।
Ethereum (ETH)-
क्रिप्टोकरेंसी और ब्लॉकचैन के प्लेटफॉर्म पर एथेरेयम अपने संभावित अनुप्रयोगों के कारण प्रोग्राम डेवलपर्स का पसंदीदा है , क्यूँकी इस क्रिप्टोकरेंसी के तथाकथित अत्याधुनिक अनुबंध जो शर्तों के पूरा होने और अपुरणीय टोकन या NFT होने पर स्वचालित रूप से निष्पासीद होते है ।
bitcoin के बाद एथेरेयम एक ऐसा क्रिप्टोकरेंसी है जो की बहुत ही ज्यादा बढ़ते जा रहा है और इन्वेस्टर इससे काफी अच्छा पैसा कमा रहे है । Ethereum साल 2015 में रिलीज हुआ था और उस समय इस क्रिप्टोकरेंसी की कीमत शुरुवाती सालों में लगभग 800 रुपए के आस पास था और अभी के समय में उसकी कीमत बढ़ कर 3 लाख के आस पास हो गया है ।

Binance Coin (BNB)-
Binance Coin क्रिप्टोकरेंसी का एक रूप है जिसका उपोयोग आप binance पर ब्यापार करने और शुल्क का भुगतान करने के लिए कर सकते है और यह दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो करेंसी अजेंसियों में से एक है । binance coin 2017 में रिलीज हुआ था आउट यह binance के एक्सचेंज प्लेटफॉर्म पर केवल ट्रैडिंग को सुबिधाजनक बनाने के लिए बिस्तार किया गया था ।
इस क्रिप्टो करेंसी का इस्तेमाल आज के समय पर कई जगहों पर किया जा रहा है जैसे की व्यापार , भुगतान , यात्रा व्यवस्था की बुकिंग । इस क्रिप्टो को एथेरेयम या बिटकोइन के साथ एक्सचेंज भी किया जाता है ।
इस क्रिप्टो की कीमत 2017 में 7.44 रुपए था और वो बढ़ कर आज के समय में 46,000 रुपए से भी ज्यादा हो गया है ।
Tether (USDT)-
क्रिप्टोकरेंसी के अन्य रूपों के बिपरित टीथर एक स्थिर मुद्रा है , जिसका अर्थ है की यह अमेरिकी डॉलर और यूरो जैसे मुद्राओं द्वारा समर्थित है और काल्पनिक रूप से उन मुद्राओं के बराबर मूल्य रखता है , इसका मतलब यह हुआ की अन्य क्रिप्टोकरेंसी के तरह यह ऊपर नीचे नहीं होता और काफी स्थिर रहता है जो की बहुत सारे निवेसको के लिए बहुत पसंदीदा है ।
Solana (SOL)-
इस क्रिप्टो को Decentralized Finance के उपोयोग Decentralized एप और smart contract की मदद करने के लिए विकसित किया गया है । Solana एक अद्वितीय हाइब्रिड प्रूफ ऑफ स्टैक और प्रूफ ऑफ हिस्ट्री तंत्र पर चलता है जो इसे जो की इसके लेन देन को जल्दी और सुरक्षित रूप से संसाधित करने में मदद करता है ।
इस क्रिप्टो को साल 2020 में लंच किया गया था और तब इसकी कीमत 0.77 $ था और अब के समय में इसकी कीमत 213 $ हो गया है ।
Cardano (ADA)-
क्रिप्टो शुरू होने के बाद कुछ समय में कार्डनों प्रूफ ऑफ स्टैक सत्यापन के शुरुवाती आलिंगन के लिए उल्लेखनीय है । यह बिधी लेन देन के समय में तेजी लाती है । समस्या पहलू को हटाकर ऊर्जा के उपोयोग और पर्यावरणीय प्रभाव को काम करती है । कार्डनों स्मार्ट कान्ट्रैक्ट और विकेंद्रीकृत अनुपोयोगी को सक्षम करने के लिए एथेरियां की तरह भी काम करता है ,जो की ADA द्वारा संचालित होता है ।
अन्य क्रिप्टोकरेंसी की तुलना में कार्डनों के ADA टोकन में अपेक्षाकृत मामूली बृद्धि हुई है । साल 2017 में इस क्रिप्टो की कीमत 0.02 $ था और अब के समय में वो 1.57$ है ।
XRP –
डिजिटल व्यवसायी और भुगतान प्रसंस्करण कंपनी रिपल के कुछ संस्थापकों ने इसे बनाया था , इसका उपोयोग नेटवर्क पर कई सारे मुद्रा प्रकारों के आदान प्रदान की सुबिध के लिए किया जा सकता है , जिसमें कई सारे मुद्रा शामिल है । साल 2017 में इसकी शुरुवात के दिनों में इसकी कीमत 0.006 $ था जो की बढ़ कर अब 1 $ पर पहुँच गया है ।
Dogecoin(DOGE)-
एलोन मस्क जैसी मसूर हस्तियों और अरबपति के बदौलत dogecoin की लोकप्रियता आज समय में बहुत ज्यादा है और यह क्रिप्टो हमेशा सुर्खियों में रहता है । 2013 में एक मज़ाक के रूप में इस क्रिप्टो को प्रसिद्धि मिली और यह एक बेहतर क्रिप्टोकरेंसी बन गया ।
2017 में dogecoin की कीमत 0.0002 डोलार था और आज के समय में है 0.22 डॉलर ।