पासपोर्ट हमें देश से बाहर जाने के लिए बहुत जरूरी है , अगर कोई भी देश से बहार जाना चाहे तो वो बिना पासपोर्ट के देश से बाहार नहीं जा सकता । देश से बाहार जाने , दूसरे देशों में घूमने और एक देश से दूसरे देश जाने के लिए हमें पासपोर्ट बहुत ही जरूरी है । देश से बाहार जाने में अब के समय में पासपोर्ट के साथ और एक प्रमाणपत्र भी होना बहुत ही जरूरी है और वो है कोविड वैक्सीन का सर्टिफिकेट । कोरोना के दौर में दुनिया में किसी भी जगह जाने से पहले कोरोना गाइड्लाइन जान लेना बहुत जरूरी है और साथ ही उसका पालन करना भी उतना ही जरूरी है ।
दुनियाभर में आज के समय में कहीं भी जो आपके पास कोविड टीका लगवाने का सर्टिफिकेट होना बहुत ही जरूरी है । कोविड-19 जैसे भयानक महामारी के समय में यात्रा करने को लेकर सभी देशों के अपने अपने नियम है , आप किसी भी देश में जा रहे हो आपको सबसे पहले उस देश के कोविड नियमों का सही तरीके से पालन करना होगा ।
और भी पढ़े –
- आधार कार्ड अपने मोबाईल नंबर पर लिंक हुआ है या नहीं कैसे पता करे ?
- भारत क्यों हवाई जहाज नहीं बनाता ( Why India can’t make aeroplanes )
- क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करने के लिए सबसे अच्छा क्रिप्टो कारेंसी कौनसी है ?
- 15 से 18 साल वालों के Covid टीकाकरण के लिए CoWIN एप पर पंजीकरण कैसे करे
भारत में केंद्र सरकार ने कोविड-19 टीकाकरण को लेकर नए नियमों और निर्देश जारी किया है , जिसके अनुसार यात्रा , पढ़ाई और नौकरी के लिए विदेश जाने वाले लोगों को अपने पासपोर्ट के साथ कोविड-19 टीकाकरण सर्टिफिकेट लिंक करना बहुत ही जरूरी है , इससे यह पता चलेगा की वह व्यक्ति टीका लिया हुआ है और उससे कोई खतरा नहीं है ।

आप अपने पासपोर्ट में कोविड टीकाकरण का सर्टिफिकेट किस तरह लिंक करेंगे , यहा नीचे हमने क्रमानुसार बताया हुआ है इसे ध्यान से पढ़े –
कोविड टीकाकरण सर्टिफिकेट को पासपोर्ट के साथ लिंक कैसे करे –
step-1 : सबसे पहले “cowin.gov.in” वेबसाईट पर जाए , जो की कोविड टीकाकरण से जुड़े सभी जानकारी का आधिकारिक सरकारी वेबसाईट है ।
step-2 : वेबसाईट पर जाने के बाद “log in” करे और उसके बाद “Rise an Issue” ऑप्शन पर क्लिक करे ।
step-3 : उसके बाद “Add Passport details” ऑप्शन पर क्लिक करे ।
step-4 : उसके बाद आपको कई details भरने के लिए कहा जाएगा । पहले आपको “select a member” पर क्लिक करके अपने नाम को सिलेक्ट करे ।
step-5 : उसके बाद उसके नीचे “passport number” सही से भरे ।
step-6 : सभी जानकारी को सही से भरने के बाद “declare box” पर क्लिक करे और “Submit Request” पर क्लिक करे ।
step-7 : उसके बाद आपको वेबसाईट में पासपोर्ट के साथ कोविड टीकाकरण का एक नई सर्टिफिकेट मिल जाएगा । आप इस सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर पाएंगे ।
आपको इस वेबसाईट में अपने पासपोर्ट पर कोविड टीकाकरण सर्टिफिकेट को लिंक करने के लिए सही से सभी जानकारी को भरना होगा , अगर किसी भी जगह कोई भी गलत जानकारी दे दिए होंगे तो उसे सुधारने के लिए आपको सिर्फ एक वार मौका मिलेगा , इसीलिए आपको इस वेबसाईट में सभी जानकारी को सही से भरना होगा ।
दुनिया में किसी भी देश में घूमने ,पढ़ने या नौकरी करने जाए तो आज के समय में पासपोर्ट के साथ साथ कोविड टीकाकरण का सर्टिफिकेट भी साथ में होना बहुत ही जरूरी है ।