व्हाट्सएप पर बिना क्वालिटी खोए तस्वीरें कैसे भेजें

व्हाट्सएप आज के समय में सबके मोबाईल मे होता है , किसी को भी कोई मेसेजिंग एप इस्तेमाल करना हो वो सबसे पहले व्हाट्सएप को ही पसंद करता है । व्हाट्सएप एक इन्स्टेन्ट मेसेजिंग एप है जो की आज पूरे दुनिया के लोगों के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है । इस एप के मदद से हर कोई हर किसी तरह के फोटो , विडिओ या स्टिकर जैसे चीजों को दूसरे के पास बहुत आसानी से और बहुत ही जल्दी भेज सकता है व्हाट्सएप पर आप अपने मन के हिसाब से स्टिकर भेज सकते है ।

आगे और पढ़े –

एप के जरिए आप हमेशा कई सारे फोटो भी भेजते है पर व्हाट्सएप पर फोटो भेजने से रेसीवेर के पास पहुंचते पहुंचते फोटो कम्प्रेस होजाता है और फोटो के क्वालिटी घाट जाता है । व्हाट्सएप पर किसी भी फोटो मूल गुणबत्ता के साथ नहीं पहुंचता है । तकनीकी दिग्गज फाइलों के तेजी से स्थानांतरण के लिए डिफ़ॉल्ट रूप से लगभग 70 प्रतिशत छवि गुणवत्ता को संपीड़ित करते हैं । व्हाट्सएप इस काम को ऐसे ही जारी रखा हुआ है , क्यूँकी किसी भी फोटो या विडिओ बहुत जल्दी किसी और डिवाइस पर ट्रैन्स्फर होने के लिए उसके कुछ क्वालिटी कम हो जाता है , ताकि मेसेजिंग में तेजी आ पाए ।

पर व्हाट्सएप मेसेजिंग एप पर किसी भी फोटो के मूल गुणबत्ता के साथ भेजने के लिए कुछ तरकीब है , जिसके इस्तेमाल से आप अपनी फोटो के बिना क्वालिटी खोए दूसरे के पास भेज पाएंगे ।

व्हाट्सएप

इमेज क्वालिटी कम किए बिना इमेज कैसे भेजे ?

STEP-1 : सबसे पहले आप अपने WhatsApp को खोले और जिसके पास मैसेज भेजना चाहते है उसके contact खोले ।

STEP-2 : उसके बाद चैट स्क्रीन के नीचे कैमरा आइकान के बगल में एक पेपर क्लिप जैसा आइकन दिखाई देगा ।

STEP-3 : पेपर क्लिप आइकन पर क्लिक करे , उसके बाद आपको आइकन की एक सूची दिखाई देगा ।

STEP-4 : उसके बाद Documents के ऑप्शन पर क्लिक करे ।

STEP-5 : इसके बाद आप अपने फोटो का चयन करे जिसे आप अपने मोबाईल से document कर के भेजना चाहटे हो ।

STEP-6 : फोटो सिलेक्ट करने के बाद आप Send पर क्लिक करे ।

STEP-7 : उसके बाद जिसके पास भी फोटो भेजना चाहते थे उसके पास उसी क्वालिटी के साथ फोटो चला जाएगा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!