15 से 18 साल वालों के Covid टीकाकरण के लिए CoWIN एप पर पंजीकरण कैसे करे

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने 15 से 18 साल के बच्चों के लिए भी covid-19 टीकाकरण के लिए भी घोषणा कर दिया है और साथ ही 18 से ज्यादा उम्र वाले नागरिकों के लिए कोविद बूस्टर डोस का भी घोषणा किया है । कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के बढ़ते मामले बहुत खत्तरनाक माना जा रहा है और यह वायरस बहुत तेजी से भी फैल रहा है , इसी को देखते हुए भारत सरकार ने तीन बड़े फैसले का ऐलान किया जिसमें से एक था की 15 से 18 साल के बच्चों को भी covid-19 का टीका दिया जाएगा । जनवरी महीने से 15 से 18 साल के बच्चों के टीकाकरण शुरू किया जाएगा ।

आगे और पढ़े –

इसके साथ ही यह भी फैसला किया गया है की 10 जनवरी 2022 से 60 साल के अधिक उम्र वाले बुजुर्ग , स्वास्थ्य कर्मी और फ्रन्टलाइन वर्कर्स के लिए बूस्टर डोज शुरू किया जाएगा ।

भारत सरकार के इशारों से भारत में बच्चों के टीकाकरण की तैयारी भी बहुत तेज कर दिया गया है । हाल ही में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 से 18 साल के बच्चों के टीकाकरण का घोषणा किया है , जो की 3 जनवरी 2022 से शुरू किया जा रहा है और इसके लिए अनलाइन पंजीकरण 1 जनवरी 2022 से शुरू हो रहा है । आप इसके लिए CoWIN एप पर अनलाइन register कर पाएंगे ।

15 से 18 साल के उम्र वालो के लिए 1 जनवरी से कोविड पोर्टल पर अनलाइन पंजीकरण की सुबिधा शुरू कर दी गई है और जनवरी 3 से टीकाकरण किया जाएगा । यशस भी बताया गया है की बिना अनलाइन किए लोग भी covid-19 टीकाकरण स्थान में जाकर वहीं अनलाइन पंजीकरण कर के टीका लगवा सकते है ।

देश के सभी सरकारी माध्यमिक और उच्चमाध्यमिक स्तर पर टीकाकरण करने का आयोजन किया जाएगा । भारत सरकार के आदेश पर 15 से 18 साल उम्र वाले बच्चों को 28 दिन के अंतराल पर covid के दोनों टीके दिए जाने वाले है ।

सरकार के हिसाब से 15 से 18 आयु के लड़के लड़कों के लिए यह टीकाकरण बहुत ही जरूरी था । देश में कई जगह पर कोरोना के तीसरे लहर की भी आशंका आ रही है , देश में अब फिर से कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है और नई कोरोना वेरीअन्ट भारत में अब तक 1200 से ज्यादा मामले दिखाई दिए है और इन्ही सब कारणों के चलते सरकार सभी के टीकाकरण के लिए तेजी से तैयारी कर रहा है ।

15 से 18 साल वालों के टीकाकरण शुरू

15 से 18 साल उम्र वालों के Covid-19 टीकाकरण के लिए पंजीकरण कैसे करे –

STEP-1 : आपको सबसे पहले CoWIN आधिकारिक वेबसाईट cowin.gov.in पर जाए ।

STEP-2 : इसके बाद अपना मोबाईल नंबर से log in करके Vaccination for Children पर क्लिक करे ।

STEP-3 : मांगे गए सभी जानकारी को सही तरीके से दे जैसे की नाम और आपका आयु ।

STEP-4 : उसके बाद आपका आधार कार्ड या दशवी के सर्टिफिकेट के जानकारी को सबमिट करे ।

इसके बाद आपके पंजीकरण पूरा हो जाएगा , यह एक छोटी और आसान प्रक्रिया है । देश के सभी नागरिकों को सरकार के दिए गए सभी आदेशों का सही से पालन करना चाहिए । सभी अगर सही से सही समय पर टीकाकरण करे और covid नियमों का पालन करेंगे तो कोरोना के साथ हम और हमारा देश बहुत ही आसानी से हरा पाने में सफल होंगे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!