5G सुबिधा भारत आने में होंगे और ज्यादा विलंब

हमारे दुनियाभर में और खास कर भारत में 5G को लेकर बहुत ज्यादा चर्चा हो रही है ,सभी तरफ 5 G के लिए पूरी तरह से जोरसोर तैयारी चल रही है । सभी मोबाईल कंपनी भी आज के समय में सिर्फ 5G मोबाईल ही बना रहे है और लोग भी 5G के इंतज़ार में अभी से सिर्फ 5G मोबाईल ही खरीद रहे है ।

सरकार के तरफ से और सभी टेक्नॉलजी कॉम्पनियों के तरफ से भी यह बताया गया था की 2021 के आखिर में पूरे देश में 5G के टेक्नॉलजी को सभी लोगों के लिए चालू कर दिया जाएगा , पर धीरे धीरे उस समय को पीछे लिया जा रहा है और अब भारत में 5G लंच होने का कोई भी साठीक समय का पता नहीं है ।

इसी बीच एक जानकारी सामने आई है की भारत में 5G की सुबिधा शुरू होने में थोड़ा और ज्यादा समय लगेगा , अगर सही से सब कुछ चला तो 2023 में भारत में लंच कर दिया जाएगा नहीं तो उससे ज्यादा भी समय लग सकता है । भारत में ऐसे कई सारे कंपनी है जो की 5 G की सफल परीक्षा कर चुके है और सरकार के निर्देश से भारत में 5g लंच करने की तारीख को इंतज़ार कर रहे है । हाल ही में कई कंपनी देश के कई बड़े शहरों में 5g संचार की परीक्षा भी कर लिए है ।

दुनिया के कई सारे देश में अब 5 G को पूरी तरह से लंच भी कर दिया गया है , पर भारत में चल रहे कई कारणों से 5 G संचार के तारीख को पीछे लिया जा रहा है । यह भी बताया जा रहा है की 2022 में भी 5 G का आना नमूनकीन है ।

क्या है विलंब होने का मुख्य कारण

खवर के अनुसार TRI (Telecom Regulatory Authority of India) ने department of telecom को बोला है की अभी के लिए जो भी मूल्य निर्धारित किए जाएंगे वो 2022 मार्च महीने तक किया जाएगा और यह सुबिधा निर्धारित मूल्य के अनुसार लंच किया जाएगा , पर department of Telecom के मुताबिक देश में सभी संचार कॉम्पनियों के साथ मिलकर 2022 जुलाई महीने में मूल्य निर्धारण के लिए नीलामी किया जाएगा ।

5G

दूर संचार कॉम्पनियों के अनुसार यह बताया गया है की सरकार के तरफ से निर्धारित मूल्यों के नीलामी के वाद पूरे देश में 5G संचार को लंच करने के लिए करीब 6 महीने या उससे ज्यादा भी लग सकते है , क्यूंकी अगर इनमें से कोई भी काम अगर सही वक्त पर नहीं हुआ तो और ज्यादा भी समय लग सकता है ।

5G लंच होने के बाद भी पूरे देश में इसका सुबिधा नहीं मिल पाएगा , क्यूंकी कंपनी पहले बड़े बड़े शहरों से ही अपनी यह टेक्नॉलजी शुरू करेगा और बाद में धीरे धीरे ही पूरे देश में यह सुबिधा दिया जाएगा , जिसके वजह से पूरे देश में 5G आने में 2024 या 2025 तक का भी समय लग सकता है ।

सभी कंपनी अपने 5G दूर संचार के लिए तैयार है

भारत में airtel , jio और VI अपने 5g दूरसंचार के सभी टेक्नोलोगी के साठीक परीक्षा खतम कर लिए है , पर सरकार के तरफ से अभी तक आदेश नहीं मिला है । सभी कंपनी इस टेक्नॉलजी को कई बड़े शहरों में टेस्ट किया है जो की बहुत अच्छा रहा है । 5g लंच होने के दिन और भी विलंब होने पर सभी दूरसंचार कंपनी ऐसे में अपने 5g टेक्नॉलजी को और भी बेहतर करने के तरफ देख रहे है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!