Afghanistan में मासूम लोगों के हत्या के बाद तालीबान-बिरोधी प्रदर्शन तेज

Afghanistan में तालिबान क द्वारा मासूम नागरिकों के हत्या करने के बाद अफगानिस्तान में कई जगह लोगों ने तालिबान बिरोधी नारे लगाए है और रास्ते में उतार कर भीड़ हो कर बिरोध प्रदर्शन कर रहे है । अफगानिस्तान में आए दिन इस तरह कई सारे हत्या और हिंसा के खवर सामने आ रहा है , इससे यह पता चल रहा है की अफगानिस्तान में तालिबान अपनी सरकार ठीक से नहीं बना पा रहा है और पहले के तरह लोगों पर अत्याचार कर रहा है ।

खवर के अनुसार मोहम्मद आगा के नाम से एक बेगुनाह नागरिक को तलीवान द्वारा मार दिया गया , जबकि उस नागरिक का अभी के सरकार और पहले वाले सरकार के साथ को संबंध नहीं था । अफगानिस्तान के लोगों ने इसे उनके लिए अपमान बताया है और तालिबान से प्रदर्शनकारियों का माँ है की मासूम लोगों पर अत्याचार करना बंद करे ।

आगे और पढ़े –

Afghanistan में तालिबान बहुत ही क्रूर नीति अपनाता आ रहा है ज की वहा के नागरिकों के लिए बहुत ही परेशानियों का बात है । अफ़ग़ानिस्तान में पिछले सरकार को तालिबान के द्वारा गिराने के बाद तालिबान पूरे अफगानिस्तान में अपना कब्जा जमा लिया और पीछले सरकार से जुड़े कई लोगों को लगातार मारता आरहा है और इसमें कई सारे मासूमों के जा भी जा रहे है ।

Afghanistan
image source- Twitter

पिछले सरकार से जुड़े नागरिकों के परिवार के ऊपर भी हमला

पिछले सरकार से जुड़े सैन्य और नागरिकों को माफी देने का ऐलान किया गया था , जब तालिबान सत्ता में आया और उसके बाद भी कई सरकारी सदस्य और सैनिकों के साथ साथ उनके परिवार वालों को भी जबरन हत्या कर रहा है ।

रिपोर्ट के अनुसार पिछले कुछ महीनों में अफगानिस्तान में तालिबान ने पिछले सरकार से जुड़े कई नागरिकों को मार रहा है और खवर के माने तो पिछले कुछ महीनों में ही पिछले सरकार से जुड़े 100 से ज्यादा लोगों को तालिबान के द्वारा अफगानिस्तान मे हत्या किया जा रहा है ।

Afghanistan के पुर्ब उप राष्ट्रपति ने बताया है की जब पंजशीर में प्रतिरोध ब के साथ तलीवन लड़ाई कर रहा था , उस समय पाकिस्तान के कई सिपाही तालिबान के साथ मौजूद थे और तालिबान को पूरी तरह से मदद कर रहे थे । अफगानिस्तान में तालिबान के द्वारा चल रही हिंसा में पाकिस्तान का भी हात है ।

अफगानिस्तान के राष्ट्रीय प्रतिरोध मोर्चा ने भी तालिबान पर नींद किया था , क्यूँ की तालीबान अफगानिस्तान में लोगों के ऊपर ज्यादा अत्याचार कर रहा है और यह भी बताया था की पंजशीर में लोगों के ऊपर हमला करने के लिए योजना भी तालिबान बना रहा है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!