Ajaz patel कौन है | Ajaz patel biography in hindi

Ajaz patel एक क्रिकेटर है जो की new zealand के तरफ से खेलते है । इन दिनों भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच चल रहा है , जिसमें वे बहुत अच्छे प्रदर्शन किए है । वे जिस तरह खेल रहे है उसको देख कर कई बड़े बड़े दिग्गज उनके तारीफ करने में रुक नहीं रहे है । भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच ने अजाज पटेल ने एक ही इनिंग्स में 10 विकेट ले कर इतिहास बना दिया है।

उनके खेल प्रदर्शन को लेकर पहले से न्यूजीलैंड के क्रिकेट बोर्ड काफी उत्सुकता दिखाया था और उसी बायत को आज अजाज पटेल ने साबित भी किया है , केवल एक ही इनिंग्स में 10 विकेट लेकर वे इतिहास रचे है । क्रिकेट जगत में कई सारे बड़े बड़े हस्तिया आते है और कई सारे बड़े बड़े रेकॉर्ड्स बना जाते है और उसी सूची में अजाज पटेल ने भी एक रेकॉर्ड्स बना डाला ।

अजाज पटेल ने भारत के खिलाफ खेले गए दुसरे टेस्ट मैच के पहले इनिंग्स में 10 विकेट लिया , जब की दूसरे न्यूजीलैंड के गेंदवाज़ एक भी विकेट नहीं ले पाए । अजाज पटेल ने भारत के बड़े बड़े बलेवाज़ों की विकेट लिया और उन्मे है विराट कोहली , चेतेस्वर पुजारा , सुभमन्न गिल , मयंक अगरवाल , श्रेयस अयर , ऋद्धिमान शाहा ।

और भी पढ़े –

अजाज के द्वारा बनाए गए रेकॉर्ड्स –

Ajaz patel ने एक ही इनिंग्स में 10 विकेट लेकर इतिहास रचा और क्रिकेट दुनिया में तीसरे ऐसे गेंदवाज़ बन गए जो की किसी भी टेस्ट मैच के एक ही इनिंग्स में 10 विकेट लिया हो । अजाज पटेल के पहले भी इस तरह का रेकॉर्ड्स दो गेंदवाज़ बना चुके है और उनका नाम है अनिल कुंबले और जिम लेकर

Ajaz patel
Ajaz patel

अजाज पटेल के जीवनी (ajaz patel biography in hindi)-

उनका पूरा नाम अजाज यूनुस पटेल है , जो की 1988 ऑक्टोबर 21 को भारत के महाराष्ट्र के मुंबई में जन्म हुए थे और उनका उम्र अभी 33(2021) साल है । वे एक भारतीय मूल निवासी है जो की 8 साल के उम्र में अपने परिवार के साथ न्यूजीलैंड चले गए थे और वही पर ही उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी करने के साथ साथ क्रिकेट में भी ध्यान दिया । उनके पिता के नाम है यूनुस पटेल और उनके माता के नाम शहनाज पटेल है , उनके दो बहन भी है ।

अजाज पटेल के घरेलू कारीयर ( domestic career of ajaz patel )-

वे न्यूजीलैंड में अपना खेल करिअर शुरू किया , वे न्यूजीलैंड में कई सारे क्रिकेट क्लब का हिस्सा रहे है । उन्होंने अन्तराष्ट्रिय मैच खेलने से पहले कई सारे घरेलू क्रिकेट मैच खेले है । उन्होंने अपनी शुरुवात औकलैंड क्रिकेट क्लब के तरफ से खेलते हुए शुरू किया था , जिसमें वे एक तेज गेंदवाज़ बन कर खेलना शुरू किया था , पर बाद में वे अपने गेंदवाजी करने का नदाज़ बदला और एक स्पिन गेंदवाज़ बन गए जिसमें उन्हे अच्छी सफलता मिली ।

उन्होंने साल 2015 दिसम्बर 27 में लिस्ट A में अपना कारीयर शुरू किया और उसमे उन्होंने लिस्ट A कारीयर के उसी सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेकर उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया । उनकी बेहतरीन प्रदर्शन के चलते उन्हे साल 2018 में “men’s domestic player of the year” का खिताब भी जीता ।

अजाज पटेल अंतराष्ट्रीय कारीयर (intenational career of ajaz patel)-

साल 2018 में अंतराष्ट्रीय मैच में खेलना शुरू करते हुए अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला जिसमें उन्होंने 5 विकेट ले कर man of the match का खिताब भी जीता । उसी साल पाकिस्तान के खिलाफ ही उन्होंने T20 और ODI में भी मैच खेलना शुरू किया ।

और भी पढ़े –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!