Booster Dose: नरेंद्र मोदी ने बूस्टर खुराक की दी मंजूरी

कोरोना के बढ़ते मामले के बीच सरकार ने यह बताया था की अगर Booster Dose सभीको दिया जाए तो कोरोना महामारी से राहत मिल पाएगा और इसके बाद यह ऐलान भी किया की सभीको कोरोना के वैक्सीन लेने के बाद और एक खुराख दिया जाएगा और इसके बाद बिपक्षी दल ने सरकार पर यह सवाल उठाया था की अगर बूस्टर डोज देना जरूरी है , तो क्यूँ जल्द से जल्द यह खुराख नहीं दिया जा रहा है । मोदी सरकार ने इसी के जवाब में शनिवार रात को बूस्टर खुराख देने का ऐलान किया ।

कुछ दिनों से चले आ रहे कई सारे अटकलों के बीच मोदी ने दिसम्बर 25 के रात को पूरे देश को संभोदित करते हुए पूरे देश को Booster Dose देने का ऐलान किया था और उसके साथ ही कई सारे कोरोना महामारी से जुड़े वो सारे अहम घोषणा भी किया था और वो था –

  • 2022 जनवरी 3 से 15 से 18 साल के सभीको वैक्सीन देना शुरू किया जाएगा ।
  • 2022 जनवरी 10 से सभी frontline worker और स्वास्थ्य सेवा से जुड़े सभीको बूस्टर खुराख देना चालू किया जाएगा ।
  • 10 जनवरी 2022 से 60 बर्ष से अधिक आयु के लोगों को प्रीकॉशन डोज दिया जाएगा ।

दुनियाभर में बढ़ते ओमीक्रॉन वायरस के कहर को देखते हुए यह बूस्टर डोज को जल्द से जल्द देश के सभी नागरिकों को देने का फैसला किया गया है । कोविद का य नया रूप बहुत ते से फैलता है , जिसके वजह से बहुत ही कम समय ज्यादा से ज्यादा लोग इसके चपेट में आ सकते है और यह भी देखा गया है जो व्यक्ति कोरोना वैक्सीन के दो खुराख ले चुका है वो भी इस वायरस के कहर से नहीं बच पा रहा है ।

और भी पढ़े –

बूस्टर डोज के तरफ सभी देश आगे बढ़ रहे है

केवल भारत ही नहीं वल्की भारत से पहले 36 देश Booster Dose का इस्तेमाल कर रहे है और अब भारत सरकार के तरफ से बूस्टर डोज को हरी झंडी मिलने के बाद भारत भी उन देशों के सूची में शामिल हो गया है ।

जब पूरी दुनिया में कोविद से लड़ने के लिए वैक्सीन बनाया गया और सभी को वैक्सीन के दो दो डोज दे कर कोरोना महामारी से राहत मिलने की बात हो रही थी तभी कोरोना वायरस ने अपना रूप बदला और ओमीक्रॉन के रूप में पूरे दुनिया में अपना कहर बरसाने लगा और इसके कहर से जो वैक्सीन के सभी खुराख लिए है वो भी इससे नहीं बच पाए । इसी के चलते दुनिया भर के देशों ने Booster Dose निकाला और यह दावा किया की इस खुराख के मदद से ओमीक्रॉन जैसे खत्तरनाक वायरस से भी लड़ा जा सकता है ।

Booster Dose

वैक्सीन बनाने वाले कॉम्पनियों के दावे

पूरे दुनिया में 25 अलग अलग वैक्सीन को कई सारे अथॉरिटी से मंजूरी मिल चुका है और कई सारे वैक्सीन के ट्राइल्स अभी भी जारी है । सभी देश इस व्यक्त कोरोना से लढने के लिए अपने अपने वैक्सीन बनाने और उसे आगे बढ़ाने में लगे हुए है । इस व्यक्त पूरे दुनिया में जीतने भी बूस्टर डोज है उसमें से फईजेर और मॉडर्ना को ओमीक्रॉन वायरस के खिलाफ सबसे कारगर बताया जा रहा है ।

भारत के कोविशील्ड और स्पुट्निक बनाने वाले कॉम्पनियों का भी यही दावा है की उनके वैक्सीन बूस्टर डोज के लिए पूरी तरह से तैयार है ।

भारत सरकार के तरफ से उठाए गए यह अहम कदम के चलते पूरे देशवासियों को इस वायरस के साथ लड़ने में बहुत कारगर साबित होगा और पहले जैसे भयानक रूप फिर से भारत में नहीं आ पाएगा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!