Cardi B biography, NetWorth, awards in hindi (Cardi B की जिबनी )

Cardi B एक सफल कलाकार है जो की पूरे दुनिया में जाने जाते है । यह अमेरिका की रहने वाली है और cardi b एक बहुत बड़े रैपर , संगीतकार है और कई सारे फिल्मे और TV सीरीज पर भी काम कर चुके है । यह दुनिया भर में अपने सुंदरता और गाने की वजह से प्रसिद्ध है । यह दुनिया के सबसे हॉट कलाकारों में से भी एक है । दुनियाभर से कई सारे लोग इन्हे पसंद करते है ।

Cardi B की पूरी नाम है Belcalis Marlenis Almanzar है , जो की 1992 ऑक्टोबर 11 को new york में हुआ था और उनकी उम्र अब 29 साल है । उनकी पिता एक टैक्सी चालक थे और उनके मा एक काशिएर थी । cardi b जब छोटी थी तभी से उनकी माता पिता अलग हो गए थे । cardi B की एक बहन भी है जिनका नाम हेनेसी है ।

वे संगीत की दुनिया में आने से पहले कई जगह छोटे मोटे काम कर चुके थे । वो बताते है की वे कई सारे क्लब पर डांस भी किया करती थी , डांस करते करते बाद में वे पार्टी होस्ट करने लागि और साथ ही उस व्यक्त वे सोशल मीडिया पर अपनी डांस और मज़ाकिया विडिओ बनाती थी जिसके वजह से उनके सोशल मीडिया पर काफी अच्छी फॉलोवर्स हो गए थे ।

आज पूरी दुनिया उन्हे एक अच्छी महिला रैपर की नाम पर जानती है , पर Cardi B रैप जैसे संगीत की दुनिया में आने से पहले ही काफी नाम बना लिए थे । वे कई सारे टीवी शो में काम कर चुके थे और काफी नाम कमा चुकी थी , वे 2016 में अपनी पहला गाना निकाला । उनकी सभी गाने काफी सुपर हिट रहे है , जिसके वजह से उन्हे कई टीवी शो में इंटरव्यू के लिए भी बुलाया गया है ।

Cardi B net Worth

Cardi B एक मध्यम वर्ग परिवार के थे , पर उनके माता पिता बहुत जल्दी अलग हो गए थे जब Cardi B छोटी थी , जिसके वजह से वे और उनकी छोटी बहन उनके मा के साथ रहती थी । उनके पिता एक टैक्सी ड्राइवर थे और उनकी मा एक काशीयर थी । Cardi B रैप और संगीत की दुनिया में आने से पहले एक डान्सर और कई शो में काम करचूके थे , पर वे जब रैप गाना शुरू किया तब से वे दुनियाभर में जानेमाने सेलिब्रिटी की रूप में जाने गए । वे दुनिया के सबसे हॉट कलाकारों सूची में भी गिने जाते है ।

उनकी net Worth है $24 million यानि भारतीय रुपए में देखा जाए तो करीब 170 करोड़ से भी ज्यादा । वे कई सारे गाने गाए है और कई सारे फिल्मों में भी काम किए है ।

Cardi B

Cardi B awards

वे अपनी रैप और गानों के वजह से कई सारे पुरस्कार और रिकार्ड को अपने नाम किया है । वे एक ग्रामी अवॉर्ड जीतने वाली पहली महिला है , 8 बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड , 5 अमेरिकेन म्यूजिक अवॉर्ड , 5 गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड , 6 BET अवॉर्ड , 4 MTV विडिओ म्यूजिक अवॉर्ड , 14 बीटा हीफओप म्यूजिक अवॉर्ड और ऐसे ही कई सारे गानों के लिए कई सारे अवॉर्ड जीत कर कई रिकार्ड बनाए है , जिसके वजह से साल 2018 में दुनियाभर के टॉप 100 प्रभाव शाली लोगों के सूची में भी शामिल किया गया था ।

Cardi B family

वे साल 2017 उनके बॉयफ्रेंड और अमेरिकेन रैपर offset के साथ सदी की थी । offset का नाम कियारी केंद्रल सफुस है जो की 29 साल के है । 2017 में एक गाने के शो के द्वारान उनके बॉयफ्रेंड ने उन्हे प्रपोज किया था । उनके दो बच्चे भी है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!