यहा पर आपको हम कुछ ऐसे खिलाड़ियों के वारे में बताने वाले है , जिनके ऊपर CSK भारी रकम खर्च करने की संभावना है । इस वार के IPL में बहुत बड़े उलटफेर दिखाई देंगे , जो की पूरे IPL खेल के माहौल को बदल कर रख देगा क्यूंकी 2022 के IPL से पहले एक बहुत बड़ा नीलामी होने को जा रहा है , जिसके वजह से कुछ सालों से खेले आ रहे खिलाड़ियों के टीम बदल जाएंगे और नए टीम के रूप में सभी टीम नजर आएंगे । इस वार के IPL ऑक्शन में कोई भी टीम अपनी ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को रे नहीं कर पाएगा और पूरे नीलामी में एक बहुत बड़ा भिड़ंत सभी टीम मालिकों में देखने को मिलेगा ।
इस वार के IPL में बहुत बड़ा नीलामी इस वजह से हो रहा है क्यूंकी इस वार के IPL से दो नए टीम शामिल हो रहे है । सभी पुराने 8 टीमों ने अपने अपने टीम के अच्छे खिलाड़ियों को रीटैन कर लिया है और दिसम्बर 25 को दो नए टीमों के द्वारा खिलाड़ी रीटैन करेंगे और उसके बाद जनवरी के आखरी हपतों में या फरवरी के पहले हपते में सभी खिलाड़ियों के नीलामी शुरू होने वाले है । ऐसे में सभी टीम मालिकों को सबसे अच्छे खिलाड़ियों के ऊपर कड़ी नजर बनी हुई है ।
CSK अपने 4 खिलाड़ियों रीटैन कर लिया है
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अपने पुराने बेहतरीन 4 खिलाड़ियों को रीटैन कर लिया है और उनमें है कप्तान महेंद्र सिंह धोनी , रवींद्र जडेजा , मोईन आली ,ऋतुराज गाइकवाड़ । जिसमें से रवींद्र जडेजा को सबसे बड़ी रकम 16 करोड़ के साथ CSK के साथ बने हुए है और उनके वाद महेंद्र सिंह धोनी 12 करोड़ , मोईन आली को 8 करोड़ और ऋतुराज गाइकवाड़ को 6 करोड़ के साथ चेन्नई की टीम में बने हुए है ।
चेन्नई सुपर किंग्स पिछले साल से बहुत बढ़िया प्रदर्शन करते आ रहे है और ऐसे में पूरे टीम को बदलना और चुन चुन के खिलाड़ियों को लाना बहुत मुस्किल सा होनेवाला है । CSK अपने पुराने खिलाड़ियों में से कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को वापस लाने में जोर देने वाला है और उनमें है –

Faf Du plesis-
यह एक दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी है और दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तानी भी लंबे समय तक रहे है । faf du plesis को चेन्नई अपने टीम में वापस लाने में बहुत जोर देने वाला है , क्यूंकी faf ने कई सालों से चेन्नई के लिए ओपनिंग करते आ रहे है और वो भी बहुत तावड़तोड़ अंदाज में और साल 2020 और 2021 की आईपीएल में उनका प्रदर्शन बहुत ही अच्छा रहा था , 2021 की चैम्पीयन बनने के पीछे इनका भूमिका बहुत ही अहम था । पूरे 2021 के सीजन में faf du plesis दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बलेवाज़ थे और वो भी पहले वाले से सिर्फ 3 रन पीछे ।
इसके साथ ही FAF धोनी के बहुत पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक है और यह बात इससे पता चलता है की साल 2011 से धोनी जिस टीम का भी हिस्सा बने है , उसी टीम में FAF के जगह पक्का होता है ।
Dwayne Bravo-
bravo भी धोनी के सबसे खास खिलाड़ी है जो की बल्ला और गेंद दोनों तरफ से बेहतरीन योगदान देते है और आज तक चेन्नई टीम के सफल होने में इनका भी बहुत बड़ा भूमिका है । ये west indies के आलराउंडर खिलाड़ी है ,जो की अपने देश के लिए कई सारे महत्वपूर्ण मैच का हिस्सा है । चेन्नई टीम के डेथ बोलर के अहम भूमिका निभाते है ।
Robin Uthappa-
उथप्पा भले ही ज्यादा उम्र के है , पर साल 2021 के ipl में इनका प्रदर्शन बहुत ही लाजवाब था , भले ही इनको ज्यादा मैच में खेलने के लिए मौका नया मिला हो पर जिस भी मैच में उथप्पा को मौका मिला है वे उस मैच में बहुत बढ़िया प्रदर्शन किया है , इसीलिए चेन्नई इनके ऊपर फिर से पैसा खर्च करने में नहीं रुकेगा ।

चेन्नई अपने पुराने खिलाड़ी के अलावा दूसरे खिलाड़ियों के ऊपर भी ज्यादा ध्यान दे सकता है और वो खिलाड़ी है –
KL Rahul-
CSK के टीम में धोनी के अलावा और कोई भी नहीं है , जो की अच्छी तरह से विकेट कीपिंग , कप्तानी , और बलेवाजी कर सके और इस जगह को KL Rahul ही पूरी कर पाएंगे और इसके साथ ही kl rahul के आने के बाद चेन्नई के टीम को faf du plesis के बाद एक अच्छे तावड़तोड़ ओपनर मिल जाएगा । kl rahul ने ऑक्शन के पहले ही यह तय कर लिया है की वे पंजाब के टीम को छोड़ेंगे और नीलामी में हिस्सा लेंगे , इसीलिए पंजाब के सबसे अच्छे बल्लेवाज़ होने के बावजूद kl rahul को रीटैन नहीं किया गया ।
Ishan Kishan-
ईशान किशन को मुंबई के टीम ने रीटैन नहीं किया है । ईशान किशन एक युवा बल्लेबाज है जो की बहुत ही तवाड़तोड़ अंदाज में खेलते है और इसके साथ ही वे एक विकेट कीपर भी है जो की धोनी के बाद चेन्नई के लिए अच्छे विकेट कीपिंग कर पाएंगे । हाल ही में ईशान किशन को इंडिया टीम में भी खेलने को मौका मिला था जहा वो काफी अच्छा प्रदर्शन किया ।
और भी IPL से जुड़े खबरे पढे –