e-Shram card क्या है ? और इसका फाइदा क्या है ?

e-Shram card देश के श्रमिकों के लिए बनाया जाएगा , जिसके तहत सरकार श्रमिकों को मदत कर सके कुछ पैसे देकर । e-Shram card उन श्रमिकों के लिए है जो की असंगठित क्षेत्र से है और वो किसी भी संगठन से नहीं जुड़े हुए है । इस योजना के तहत उन असंगठित श्रमिकों के वारे में पूरी जानकारी रखा जाएगा जो की किसी भी संगठन से जुड़े नहीं है और उन सभी श्रमिकों को उनके इलाके में कोई भी रोजगार दिया जाएगा और उनके काम करने के बदले सरकार के द्वारा सीधे उनके बैंक के खाते पर पैसे भेज दिया जाएगा ।

26 अगस्त 2021 को e-Shram card भारत सरकार के अंतर्गत श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा लंच किया गया था और इस योजना का मुख्य इरादा यह था की देश के सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के वारे में जानकारी राखी जाए और उनको सही तरह से किसी भी सरकारी योजना के लाभ मिल सके । इस योजना के तहत सभी तरह के जानकारी सरकार को मिलेगा जैसे की किसके पास कितना शिक्षा योग्यता है , क्या क्या कौशल आपके पास है जिसके तहत आपको उसी योग्यता के मुताबिक आपके क्षेत्र में आपको काम मिल सके । सरकार यह भी ध्यान में रखेगा की आपके योग्यता के तहत आपको सही से प्रशिक्षण भी दिया जाएगा ।

e-Shram card के द्वारा मिलने वाले सुबिधाएं :-

इस योजना के तहत किसी भी क्षेत्र में या ग्रामीण इलाके में कुछ काम हो जैसे की रास्ते का निर्माण , सरकारी स्कूल का निर्माण जैसा कोई भी काम होगा तो उन व्यक्तियों को इस कार्ड के मदद से काम मिलेगा और उनकी मजदूरी के पैसे सीधे उनके बैंक के खाते में जमा होगा ।

e-Shram card के मदद से अगर भविष्य में कोई भी दैवीय आपदा , सूखा , बाढ़ का सामना अगर लोगों को करना पड़ा तो सरकार इस कार्ड के मदद से श्रमिक श्रेणियों के लोगों के मदद के लिए सीधे उनके बैंक खाते पर पैसे भेज दिया जाएगा ।

इस योजना के तहत जो भी व्यक्ति इस योजना में शामिल होगा या यह कार्ड बनवाएगा उसको प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 2 लाख रुपए तक के जीवन बीमा मिल सकता है और इसके साथ ही अगर भविष्य में जनता को कभी आर्थिक सहायता देने की जरूरत पड़े तो सरकार सीधे इस योजना के तहत उन खाताधारी लोगों के बैंक खातों पर आर्थिक मदद भेज सके ।

इस योजना के तहत सरकार उन लोगों को मदद करेगा जो की छोटे श्रमिकों जैसे की छोटे दुकानदार , श्रमिक , किशान , MGNREGA श्रमिक ऐसे लोग जो की बहुत छोटे मोटे काम कर के अपना पेट पालते हो ।

e-Shram card in rural area
e-Shram card के आवेदन के लिए योग्यता ( Eligibility for applying e-Shram card ) :-

इस कार्ड को नावाने के लिए किसी भी व्यक्ति का उम्र 16 साल से ले कर 59 साल के अंदर होना चाहिए ।

– भारत का निवासी होना जरूरी है ।

– EPFO या ESIC का सदस्य नहीं होना चाहिए ।

– किसी भी सरकारी या बेसरकारी संगठन से अगर जुड़े हुए हो तो इसमें आवेदन नहीं कर सकते या को भी व्यक्ति किसी बेसरकारी कंपनी में काम कर रहे हो तो वो भी इसमें आवेदन नहीं कर सकते है ।

– अगर कोई व्यक्ति किसी भी तरह का आयकर दाता हो तो वो इसमें आवेदन नहीं कर सकता ।

e-Shram card आवेदन के लिए जरूरी कागजात ( Documents required for e-Shram card application):-

– राशन कार्ड

– अपने मोबाईल नंबर पर लिंक हुआ आधार कार्ड

– बैंक पासबूक

– जाती प्रमाण पत्र

– आय प्रमाण पत्र

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!