Garena Free Fire गेम खेलने वालों के लिए गेम वालों ने कई सारे नई चीज़े नई साल में ले कर आ रहे है , जो की खिलाड़ियों को बहुत ही पसंद आने वाला है । नए साल में बैटल रॉयल गेम में कई सारे नई चीजे जुडने वाला है जो की खिलाड़ियों के गेम खेलने के प्रति उत्सुकता को और भी बढ़ा देगा । नए साल में Garena Free Fire गेम में एक नया Map जुडने जा रहा है और वो है Alpine Map । यह नया map 2022 जनवरी 1 से गेम के अंदर दिखने वाला है और इसके साथ साथ नए साल पर सभी गेमर को रिवार्ड के तौर पर Yeti pet मिलेगा ।
और भी पढ़े –
- TOP 10 लोकप्रिय मोबाइल गेम | Top 10 popular mobile game in India
- इलेक्ट्रिक वाहन बनानेवाले भारतीय कंपनीयों के सूची
- GB Whatsapp क्या है?,इसका इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं?
- आधार कार्ड अपने मोबाईल नंबर पर लिंक हुआ है या नहीं कैसे पता करे ?
कब रिलीज होगा नया Alpine Map:
गेम के डेवलपर्स गरेना फ्री फायर के खिलाड़ियों के लिए 1 जनवरी से Garena Free Fire का नया map Alpine लंच करनेवाला है । इस नए map में प्लायर्स को काफी मज़ा आनेवाला है । यह map एक असल जगह के नाम पर रखा गया है ,जो की बहुत साल पहले एक युद्ध भूमि हुआ करता था और उस जगह पर कई सारे लड़ाई हुई है और असल दुनिया में भी यह एक द्वीप है । गेम के डेवलपर्स ने उसी यादगार युद्ध भूमि द्वीप के नाम पर ही Garena Free Fire में एक नए map जुडने जा रहे है ।

Alpine Map की कुछ खास बाते :
इस Map में कई सारे फीचर्स को जोड़ा गया है जैसे की Railroad , Fusion , River mouth , Dock , Vantage ; ये सारे गेम के नए map के कई सारे अहम जगह का नाम है ।
Railroad
railroad इस Map का सबसे मुख्य जगह के नाम से जाना जाता है , ये जगह इस गेम का एक बहुत ही बड़ा और हैरतंगेज़ इलाके है । यह पूरी तरह से एक रेल्वे प्लेटफॉर्म की तरह से जहां पर दुश्मनों के साथ लड़ाई करने के लिए बहुत ही अच्छा जगह है । इस जगह पर छुपने के लिए बहुत ही काम जगह मिलता है , जिसका मतलब इस जगह पर सर्वाइव करने के लिए प्लायर्स को बहुत अच्छी तरह से खेलना होगा ।
Fusion
यह जगह कई सारे बड़ी बड़ी इमारतों से घिरा हुआ है और इस जगह पर प्लायर्स को छुपने के लिए काफी जगह मिलेगा । सभी घरों में प्लायर्स आसानी से अंदर बाहर जा पाएंगे और दुश्मनों के साथ चुप कर पास से लड़ाई कर पाएंगे ।
River mouth
इस मेप का यह एक ऐसा जगह है जहां पर प्लायर्स को कई सारे चीज़े जैसे की बन्धूक,medikit , ammo जैसे बहोत सारे चीजों का भंडार है , इसीलिए इस जगह पर प्लायर्स को कई सारे दुश्मन भी मिलेंगे । इस जगह पर भी सड़क के किनारे बहोत सारे घर होंगे और उसके अंदर प्लायर्स के लिए कई जरूरी सामग्री मौजूद होगा ।
Dock
ये जगह एक बिरान इलाका है जहां पर सिर्फ कई सारे कन्टैनर भरा हुआ है और सिर्फ दो वेर हाउस है , इस जगह पर दुश्मन बहुत ही काम मिलेंगे क्यूँकी इस जगह बहुत ही खाली है ।
Vantage
यह जगह कई सारे अलग अलग इमारतों वाली घरों से भारी हुई है और बीचों बीच एक सड़क गई हुई है । इस जगह पर कई सारे प्लायर्स के जरूरी चीजों को भंडार मिलेगा । इस जगह पर दुश्मन बहुत ज्यादा मिलेंगे । गेम में इस जगह को इस मेप के सबसे महत्वपूर्ण जगह बताया गया है ।