Harnaaz Sandhu Biography in Hindi | हरनाज़ संधु के जीवनी

Harnaaz Sandhu की पूरी नाम हरनाज़ कौर संधु है , जो की एक अभिनेत्री , मोडेल है जो की साल 2021 में miss universe का खिताब अपने नाम किया है । हरनाज़ एक सिख परिवार से है जो की मिस यूनवर्स के खिताब जीतने के साथ साथ कई सारे सुंदरता के ताज अपने नाम किया हुआ है । हरनाज़ ने 2021 में इस्राइल में होनेवाली 70वे Miss Universe के प्रतियोगिता में भारत के तरफ से भाग लिया था और इसमें वो सबको पीछे छोड़ कर Miss Universe 2021 का बीजेता बनी है , जो की पूरे भारत के लिए गौरव की बात है । हरनाज़ भारत के तरफ से तीसरी लड़की है जो की मिस यूनवर्स का खिताब जीत है , इनके पहले अभिनेत्री सुष्मिता सेन और अभिनेत्री लारा दत्त ने Miss Universe का खिताब जीत था ।

साल 1994 में सुष्मिता सेन ने यह खिताब अपने नाम किया था और साल 2000 में लारा दत्त ने यह खिताब अपने नाम किया था और इसके बाद हरनाज़ कौर संधु तीसरी महिला है जो की Miss Universe का खिताब भारत के लिए जीते है ।

हरनाज़ संधु कौन है ?

Harnaaz Sandhu एक 21 साल उम्र की लड़की है , जिनका पूरा नाम हरनाज़ कौर संधु है , जो की पंजाब की रहने वाली है , जिसने कई सारे सुंदरता के ताज अपने नाम किया है और Miss Universe 2021 का खिताब भी जीता है । हरनाज़ संधु Miss Universe की खिताब जीतने वाली तीसरी भारतीय महिला है । इन्होंने miss diva universe 2021 का खिताब भी जीत है ।

हरनाज़ संधु बच्चपन से ही अभिनय और मौडलिंग में काफी इच्छुक थे इसीलिए काम उम्र से ही वे मौडलिंग करना शुरू कर दिया था , जिसके वजह से वे आज के समय में कई सारे मौडलिंग और सुंदरता के खिताब अपने नाम किया हुआ है ।

Harnaaz Sandhu

हरनाज़ संधु की जन्म परिचय –

इनका पूरा नाम है हरनाज़ कौर संधु , जिनका जन्म साल 2000 मार्च 3 को पंजाब के चंडीगढ़ में एक सिख परिवार में हुआ था । इनका उम्र अब 21 (2021) साल है । हरनाज़ एक अभिनेत्री और मोडेल है , हरनाज़ कौर संधु एक फिट्नस और योगा प्रिय है ।

हरनाज़ संधु की शिक्षा

ये पंजाब के चंडीगढ़ में जन्म हुई थी और इनकी बच्चपन भी यही पर गुजरी है , इन्होंने शिवालिक पब्लिक स्कूल से अपनी प्राथमिक और उच्च-प्राथमिक शिक्षा पूरी की है । इन्होंने अपनी कॉलेज की पढ़ाई चंडीगढ़ की महिला सरकारी कॉलेज से ही पूरी की है इसके साथ साथ इनके पास लोक प्रशासन की पढ़ाई में मास्टर डिग्री भी है ।

हरनाज़ संधु की पुरस्कार (harnaaz sandhu awards)-

  • 2017 में हरनाज़ कौर संधु ने मिस चंडीगढ़ का खिताब जीत था ।
  • साल 2018 में हरनाज़ ने Miss Emerging Star India का खिताब अपने नाम किया है ।
  • साल 2019 में हरनाज़ ने Femina Miss India Punjab का खिताब जीत है ।
  • 2021 में Miss Universe का खिताब अपने नाम किया है ।

हरनाज़ कौर संधु हाइट (Height)-

हरनाज़ कौर संधु की हाइट 5 फूट 9 इंच है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!