ICC ने T20 धीमी ओवर रेट के लिए बनाया नया कानून

ICC क्रिकेट मटचो में हमेशा से यह देखा गया है की टीमों के तरफ से धीमी खेल खेला जाता है जो की ICC के नियमों के बिरुद्ध है , जिसक वजह से ICC ने पुरुष और महिला क्रिकेट के T20 में धीमी ओवेररटे के लिए नए कानून बनाए है जिसके बाद अगर कोई भी खिलाड़ी इस नियमों का उलंघन करेगा उसे ICC के तरफ से दंड दिया जाएगा ।

नियमों के अनुसार T20 मैच के एक इनिंग्स को उसके निर्धारित समय में ही खतम होना चाहिए , जिसके लिए ICC के द्वारा एक समय निर्धारित किया गया होता है । नए नियमानुसार फील्डिंग पक्ष पारी के अंत के लिए निर्धारित समय तक अपनी पारी के अंतिम ओवर की पहली गेंद फेकने की स्थिति में होना चाहिए , अगर इस नियमों को किसी भी टीम ने सही तरह से नहीं किया हो या इस नियम को पूरा करने में बिफल रहने पर टीमों को आखरी पारी के लिए 30 यार्ड सर्कल के बाहर एक फील्डर को कम करना होगा ।

ICC Cricket

ICC का कहना है की उसने सबसे छोटे ओवर वाले खेल के गति और समय सीमा में सुधार के लिए इसकी प्रभावशाली रिपोर्ट को पढ़ने के बाद नए नियमों को लाने के वारे में ध्यान दिया था । प्रसताबीत परिवर्तन के हिस्से के रूप में आईसीसी ने T20 क्रिकेट में पारी के बीच में बेकल्पिक पेय अंतराल भी लाया है । टीमे अब प्रत्येक पारी के मध्य में ढाई मिनट का ब्रेक ले सकती है , जो प्रत्येक टीम के बलेवाज़ी और गेंदबाजी इनिंग्स के बीच ले सकते है ।

इस नए नियमों का आरंभ बहुत जल्द ही किया जाएगा । वेस्ट इंडीज और आयरलैंड के बीच होने वाले मैच में इस नियम का इस्तेमाल पहलीवार किया जाएगा । ICC क्रिकेट खेल को और भी बेहतर बनाने के लिए कई सारे ऐसे नियम हमेशा लाता रहता है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!