Ind Vs NZ 2nd T20 मैच कब है और कहां है ?

Ind Vs NZ का पहला मैच 17 नवंबर को राजस्थान के जयपुर में था जो की सवाई मानसिंघ स्टेडियम पर हुआ और Ind Vs NZ का पहला T20 का मैच भारत ने 5 wicket से जीता । पहला मैच का player of the match का खिताब सूर्य कुमार यादव को मिला , जिहोने 40 गेंद पर 155 की strike rate पर 62 रन बनाया जिसमे 3 छक्के और 6 चौके शामिल है ।

पहला मैच में india ने toss जीता और बोलिंग करने का फैसला किया और जबाब में newzealand के टीम ने 20 over में 6 विकेट गवा कर 164 रन बनाया , जिसमें से सबसे ज्यादा रन मार्टिन गुपतिल ने 42 गेंदों में 70 रन बनाया और उनके बाद मार्क चंपमान ने 50 गेंदों पर 63 रन बनाया । इन दोनों newzealand बल्लेवाज़ों के अलावा और कोई भी बल्लेवाज भारतीय बोलिंग के सामने टिक नहीं पाए ।

भारतीय गेंदवाज़ों में से भुवनेश्वर कुमार और आश्विन को दो दो विकेट मिले , दीपक चहर और सिराज को एक एक विकेट मिले , सिर्फ अक्सर पटेल को कोई भी विकेट नहीं मिला ।

बाद में भारतीय दल 164 रन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए बल्लेवाजि करने उतरी । सलामी जोड़ी रोहित और राहुल ने 50 रन की साजेदारी की और भारतीय दल की 50 रन पर राहुल ने 14 गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हो गए । इसके बाद सूर्य कुमार यादव बल्लेवाजी करने उतरे और 40 गेंद पर 62 रन बना डेाले । रोहित शर्मा भी एक अच्छी पारी खेली जिसमें वो 36 गेंद पर 48 रन बनाए जिसमें 2 छक्के और 5 चौके शामिल है ।

Ind Vs NZ

Ind Vs NZ 2nd T20 मैच कहां होनेवाला है ?

India Vs Newzealand का 2nd T20 मैच झारखंड में होने वाला है जो की रांची के JSCA International Stadium पर होनेवाला है । शालों से इस स्टेडियम पर कोई भी अंतराष्ट्रीय मैच खेला नहीं गया है । इस स्टेडियम पर साल 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखरीवार एक मैच खेला गया था ।

Ind Vs NZ 2nd T20 कब है ?

2nd t20 मैच 19 नवंबर को शाम के 7 बजे से शुरू होने वाला है , जो की रांची के JSCA international stadium पर होने वाला है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!