IPL 2022 कब से शुरू होगा उसको लेकर सभी बहोत उतसूक है , 2022 का IPL सीजन बहुत खास होने वाला है और सभी फेन्स इस सीजन की बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है । इस वार IPL में बड़ी बदलाव होने वाला है , क्यूँकी इस वार के आईपीएल सीजन में दो नए टीम को शामिल किया जा रहा है और वो दो टीम है लखनऊ और अहमदाबाद । इसीलिए इस वार के आईपीएल में एक बड़ा ऑक्शन दिखने वाला है जिससे की सभी टीम के खिलाड़ी अदल बदल होने वाले है ।
फेन्स को इस बात का बहुत बेसब्री से इंतज़ार है की कोन से टीम में कौन कौन खिलाड़ी रहने वाले है , जिससे पूरे IPL का समीकरण बदल जाएगा और एक नई आईपीएल शुरू होगा ।
IPL 2021 में कई सारे खिलाड़ी ऐसे भी थे जो की उनके टीम के लिए बहुत निराशा जनक रहे , टीम और फेन्स उनके उच्चतम खिलाड़ियों से बहुत ज्यादा उम्मीद लगाए बैठे थे पर IPL 2021 के पहले भाग से दूसरे भाग तक काफी बदलाव दिखा । जो भी खिलाड़ी पहले भाग में बहुत अच्छा खेल रहे थे , दूसरी भाग पर वही खिलाड़ी अपने खराप प्रदर्शन के चलते अपने टीम और फेन्स को काफी निराश भी किया और अंततः IPL 2021 का खिताब धोनी के अगुआई में चल रही टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने नाम किया ।
कब से शुरू होगा IPL 2022 का मेगा ऑक्शन
IPL 2022 को लेकर BCCI हर एक अपडेट देता आ रहा है । सभी को पता है की भारतीय क्रिकेट बोर्ड और भारतीय खिलाड़ी क्रिकेट खेलने में बहुत ज्यादा व्यस्त रहते है और ऐसे में भी BCCI अपना काम ठीक से करता आ रहा है । खवर के मुताबिक BCCI जनवरी महीने के अंदर अंदर IPL 2022 का मेगा ऑक्शन करने वाला है , जिसके बाद पूरे आईपीएल टीमों का समीकरण बदल जाएगा और कौन किस टीम में रहने वाला है उसका भी पता चल जाएगा ।

IPL 2022 नीलामी के नियम
इस वार के मेगा ऑक्शन के नियम BCCI ने बता दिया है ; जिसके तहत आईपीएल के 8 पुराने टीम सिर्फ अपने टीम के 4 खिलाड़ियों को ही रीटैन कर पाएंगे , और उनमें से सिर्फ एक या दो बिदेशी खिलाड़ी होंगे और दो या तीन भारतीय खिलाड़ी होंगे । यानि की अगर दो विदेशी खिलाड़ियों को रीटैन किया जाएगा तो सिर्फ दो ही भारतीय खिलाड़ियों को रीटैन किया जाएगा और अगर 3 भारतीय खिलाड़ियों को रीटैन किया गया तो सिर्फ एक ही विदेशी खिलाड़ी को रीटैन किया जाएगा ।
आईपीएल 2022 नीलामी के लिए वेतन पर्स 90 करोड़ रुपये प्रति टीम निर्धारित किया गया है, जो आईपीएल 2021 की नीलामी पर्स 85 करोड़ रुपये थे ।
कब से शुरू होगा IPL 2022
T20 विश्व कप खतम होने के बाद भारतीय टीम कुछ महीनों के लिए व्यस्त रहने वाला है । विश्व कप के बाद दिसम्बर से न्यूजीलैंड के साथ मैच होने वाला है , जो की भारत में होगा और उसके बाद जनवरी में भारत दक्षिण अफ्रीका जाएगा और दक्षिण अफ्रीका के साथ कुछ मैच खेलने के वाद भारतीय दल भारत वापस अजाएंगे । फरवरी में भारतीय टीम भारत में वेस्ट इंडीज के साथ एक सीरीज खेलेगा और उसके बाद श्रीलंका के साथ भारत में ही खेलेगा । श्रीलंका के साथ सीरीज मार्च 18 को खतम हो जाएगा जिसके वाद कुछ दिन खिलाड़ियों के विश्राम के बाद आईपीएल 2022 शुरू होने का अनुमान लगाया जा रहा है ।
यानि मार्च के आखिरी दिनों में या अप्रैल के पहले सप्ताह में ( मार्च 28 तारीख से लेकर मार्च 5 तारीख के अंदर ) IPL 2022 शुरू हो जाएगा ।

IPL 2022 कहाँ होगा
अनुमान लगाया जा सकता है की इस वार का आईपीएल भारत में होगा , क्यूँकी आईपीएल का सभी सीजन भारत में ही किया जाता है पर कोरोना के चलते 2020 और 2021 के सीजन UAE में हुआ । इस वार भारत में कोरोना काफी घट चुका है और काबू में भी है , जिसके चलते 2021 T20 विश्व कप के बाद भारत में कई सारे सीरीज कई सारे देशों के साथ खेले जाएंगे । अगर उन सब सीरीज खेलने के बाद और मार्च महीने तक भारत में कोरोना बीमारी का प्रकोप स्थिर रहा तो आईपीएल 2022 का सीजन भारत में ही खेला जाएगा ।