Jake Paul एक अमेरिकी निवासी है जिनका उम्र 24 साल है , जो की अमेरिका के एक जानेमाने सोशल मीडिया हस्ती है और एक पेशेवर मुक्केवाज़ है । जैक पॉल काम उम्र से ही बहुत प्रसिद्ध हो गए थे , वे और उनके बड़े भाई दोनों सोशल मीडिया के एक जाने माने हस्ती है और इन दो भाइयों को पूरे दुनिया में जाना जाता है । Jake Paul ने अपनी पढ़ाई बहुत पहले से छोड़ दिया था और सिर्फ 16 साल के उम्र से ही इंटरनेट और सोशल मीडिया के दुनिया में कदम रखा था जिसके वजह से आज वो सिर्फ 24 साल के उम्र में ही पूरे दुनिया में जानेमाने हस्ती बन गए है ।
वे कई सारे विवाद के कारण भी वे हमेशा सुर्खियों में बने रहते है । वे सबसे पहले अपने कॉमेडी विडिओ के लिए काफी मशहूर बन गए और बाद में कई सारे कारणों के चलते वे कई कामों में दिखे है , हाल के कुछ सालों में वो मुक्केवाज़ में ज्यादा ध्यान देते हुए दिख रहे है और कई सारे बॉक्सिंग में जीत भी हासिल कर लिए है । जैक पॉल के youtube चैनल पर करीब 20 मिलियन से भी ज्यादा subscriber है ।
जैक पॉल के जन्म और पारिवारिक पृष्ठभूमि (Jake Paul birth & family background )-
उनका जन्म 1997 जनवरी 17 को अमेरिका के ओहिओ में हुआ था , उनका उम्र अभी 24 (2021) साल है । उनके पिता के नाम Gregory allan Paul है और उनके माता के नाम Pamela Ann Stepnick है , जैक पॉल के एक बड़े भाई भी है जो की बहुत बड़े सोशल मीडिया हस्ती है और उनका नाम है लोगन पॉल । जैक पॉल के पिता भी एक छोटे मोटे सोशल मीडिया हस्ती है और जैक पॉल के मा एक नर्स है ।
और भी पढ़े –
जैक पॉल के व्यक्तिगत जीवन (Personal Life of Jake Paul)-
वे एक सोशल मीडिया के जानेमाने हस्ती है जिसके वजह से कई लोग उनसे मिलना जुलना पसंद करते है । वे 2016 में पहली वार 19 साल की उम्र में एक अमेरिकन यूट्यूब स्टार alissa violet के साथ संबंध में थे और साल 2017 में वे दोनों अलग हो गए । उसके बाद साल 2018 में वे फिर से एक अमेरिकी मोडेल Erika Costell के साथ संबंध में रहे और सिर्फ 7 महीने साथ में रहने के बाद वे भी अलग ही गए ।
उसके बाद जैक ने अमेरिकी यूट्यूब स्टार Tana Mongeau के साथ डेट करने लगे और यह भी सुनने को आया था की वे दोनों सादी भी करने वाले है , पर उसके साथ भी जैक ने साल 2020 में ब्रैकअप कर लिया । उसके बाद जनवरी 2020 में ही जैक ने अमेरिकी मोडेल Julia Rose के साथ डेट करने लगे ।

जैक पॉल शुरुआती करिअर (Early Career )-
जैक पॉल ने अपने शुरुआती करिअर 2013 से शुरू किए थे , जब वे सिर्फ 16 साल के थे , वे उस समय वाइन नाम के एक शॉर्ट विडिओ सोशल मीडिया मंच पर कॉमेडी विडिओ बना कर उसे प्रकाशित करना शुरू किया और वे उस सोशल मीडिया मंच पर काफी जानेमाने बन चुके थे और उस मंच पर उनके चैनल पर करीब 5 मिलियन सब्स्क्राइबर और फॉलोवर्स बन गए थे ,पर उस विडिओ प्रकाशित मंच को ट्विटर द्वारा बंद कर दिया गया क्यूंकी उस शॉर्ट विडिओ शेरिंग मंच ट्विटर का था और किसी कारण उसे ट्विटर ने बंद कर दिया था ।
पर जैक पॉल के उस मंच पर करीब 5 मिलियन सब्स्क्राइबर और फॉलोवर्स बन गए थे , जो की उनके बाद के करिअर में काफी मददगार साबित हुआ । वे उस फॉलोवर्स के जरिए 15 मार्च 2014 को यूट्यूब पर कदम रखा और विडिओ डालने लगे और यूट्यूब पर भी उन्हे लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद किया । जैक पॉल ने अपनी पहली यूट्यूब चैनल पर प्रांक , विवादित और अपने रैप गानों को डालते थे और उसे लोग बहुत ज्यादा पसंद करने के साथ साथ कई सारे लोग उनके दुश्मन भी बन गए थे ।
यूट्यूब से काफी नाम मिलने के बाद जैक पॉल को डिज़्नी चैनल के तरफ से अभिनय करने के लिए ऑफर आया और जैक डिज़्नी चैनल के लिए काम भी किए , पर बाद में कुछ विवाद के कारण जैक को डिज़्नी के शो से निकाल दिया गया और वो फिर से यूट्यूब पर काम करने लगे ।
गाने लिखने और गाने में ज्यादा ध्यान दिया –
जैक पॉल का गानों में भी बहुत शौक था और वे रैप बहुत अच्छे से गाते थे और इसी के वजह से वे साल 2017 में अपनी 20 वी जन्मदिन पर उन्होंने ‘टीम 10 ‘ नाम से एक मनोरंजन सहायक डिजिटल मार्केटिंग का एक एजेंसी बनाया , जिसक की वो $1 मिलियन खर्च किए थे , यह उनका पहला व्यावसायिक कदम था । उन्होंने इस एजेंसी के स मिल कर कई गाने और रैप बनाए जो की लोगों को बहुत पसंदआया । इसके बाद से जैक गाने और रैप में ज्यादा ध्यान देने लगे ।
जैक पॉल का बॉक्सिंग करिअर (Boxing Career)-
इनका मुक्केवाज में भी बहुत ज्यादा मन था और वे इसमे धीरे धीरे बहुत ज्यादा ध्यान देने लगे । शुरुआती 2018 में जैक और उनके भाई लोगन एक छोटी लेवल का फाइट मैच में हिस्सा लेने लगे और जैक इसमें भी अच्छा प्रदर्शन किया ।
बाद में साल 2019 में जैक ने सभीके सामने यह घोषणा किया की वे पेशेवर मुक्केवाज़ में हिस्सा लेने के लिए तैयार है और जैक ने अपने पहले पेशेवर मैच एक अन्य youtuber ” AnEsonGib ” के साथ लड़ा , जिसमें जैक पॉल ने जीत हासिल किया था । उसके बाद वे और कई सारे मैच कई पेशेवर बाक्सर के साथ लड़ा है , जिसमें वे एक भी मैच नहीं हारे सभी में जीत हासिलं किया है ।
जैक पॉल ने अब तक 5 पेशेवर बॉक्सिंग मैच खेल चुके है और सभी में उन्होंने जीत हासिल किया है ।
जैक पॉल से जुड़े विवाद (Jake Paul controversies)-
- 2018 जनवरी 3 को उन्होंने यूट्यूब पर एक विडिओ डाला था , जो की एक vlog विडिओ था जिसमें उन्होंने उस विडिओ के thumbnail पर अपनी और अपनी गर्लफ्रेंड के अर्ध नग्न फोटो डाला था और उसके वाद वे कई सारे लोगों के द्वारा आलोचित हुए थे क्यूंकी उनके ज्यादातर फॉलोवर्स और दर्शक नावलिक थे ।
- 2020 में जैक पॉल ने बताया की वे यूट्यूब स्टार के लिए कंटेन्ट हाउस बनाया और यूट्यूब स्टार बन के बॉक्सिंग करने में वे पहले youtuber है , पर दर्शक इस बात से बहुत निराश हुए , क्यूंकी दर्शकों के हिसाव से जैक पॉल पहले youtuber नहीं थे जो की ऐसा कर पाए थे , उबसे पहले भी कई यूट्यूब स्टार यह किए थे ।
- 2018 में जैक पॉल ने एक वेबसाईट बनाया था और उसमें वे पैसे ले कर युवाओ को पैसा कमान और जीवन में आगे बढ़ने के वारे में बताते थे , पर उन पर यह इल्जाम लगाया गया की वे पैसे ले कर युवाओ को अपने वेबसाईट में कोई ऐसे सुबिधा या अवधि नहीं देते थे ।
- 2017 में उनके ऊपर उनके पड़ोस वालों ने यह आरोप लगाया था की जैक हमेशा देर रात तक अपने घर में पार्टी करते है और जोर जोर से गाने बजाते है , जिसके वजह से उनके पड़ोस वालों को बहुत परेशनिया होती थी । इस आरोप के बाद जैक पॉल को disney चैनल पर से हटाया गया था ।
- 2020 फ़रवरी महीने में एक होटल के अंदर ब्रिटिश गायक ज्यान मालिक के साथ झगड़े हुए थे ।
- 2020 जुलाई 11 में जैक ने अपने घर पर covid के खत्तरनाक परिबेश के बावजूद एक बहुत बड़ी पार्टी किए थे जिसमें उन्होंने कई सारे लोगों को बुलाया हुआ था और उस पार्टी में किसी ने भी कोविद के नियम पालन नहीं किए थे और बाद में उन्होंने यह भी कहा था की “कोविद से जुड़ी सभी बाते झुट है और सभीको बेवकूफ बनाया जा रहा है ” ।
- उनके ऊपर यह भी आरोप लगाया गया था की उन्होंने एक आंदोलन के द्वारान एक मल पर चोरी किए थे अपने दोस्तों के साथ मिल कर , पर जैक ने इस बात को मानने में इनकार किया था ।
- 2021 अप्रैल 9 में उन पर एक tiktok स्टार ने यह आरोप लगाया था की जैक ने उनके साथ जावर्जस्ती शारीरिक संबंध रखने की कोशिस किया था ।
जैक पॉल के संपत्ति (Jake Paul Networth)-
2021 के हिसाब से जैक पॉल के पास आज के समय में $30 मिलियन का संपत्ति है । अगर भारतीय मुद्रा में देखि जाए तो लगभग 220 करोड़ से भी ज्यादा का संपत्ति इनके पास है ।
और भी पढ़े –