KSEB का नए योजना के तहत बिजली कनेक्शन को आधार से जोड़ा जाएगा

KSEB (kerala state electricity board ) एक नई योजना बनाने की तैयारी कर रहा है , जिसके तहत राज्य के सभी बिजली उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन को उनके आधार से जोड़ा जाएगा । यह योजना अभी तक पूरी तरह से नहीं बना है , हाल ही में इस योजना का प्रस्ताव आया है और राज्य सरकार इस प्रस्ताव पर एक नए योजना बनाने के वारे में सोच रहा है । केरल राज्य सरकार के अनुसार इस योजना लागू होने के बाद लोगों को बिजली कनेक्शन से संभन्दित कोई भी असुबिधा हो इस योजना के तहत सभी परेशानियों से मुक्त हो जाएंगे और बिजली कनेक्शन के कार्य में कोई भी परेशानी नहीं रहेगा ।

KSEB ने इस योजना के मंजूरी के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDIA) से मंजूरी मांगी है । वर्तमान में केरल में सिर्फ दो पहचान दस्तावेजों के साथ बिजली कनेक्शन का लाभ उठाया जा सकता है और वर्तमान के नियम उतने भी अच्छे नहीं है और अगर कोई ग्राहक बिल नहीं देता तो उसका पता लगा पाना मुश्किल है , कई कॉम्पनीया ऐसे भी है जो की बिजली कनेक्शन लगा कर बिना बिल दिए ही बंद हो गए और उनके बिल के भरपाई के लिए भी KSEB किसी का भी पता नहीं लगा पाया क्यूँकी कोई साठीक पहचान पत्र नहीं था ।

आगे और पढ़े –

वर्तमान के बिजली कनेक्शन नियम में यह नियम नहीं है की कोई अपना आधार कार्ड का भी प्रमाण पत्र दे , इसीलिए अब यह नियम बनाया गया है की जो कोई भी अपना आधार कार्ड देना चाहे वो दे सकता है और बाद में धीरे धीरे इस नियम को शक्त किया जाएगा और बिजली कनेक्शन से जुड़े कोई भी परेशानी सरकार या राज्य के लोगों को सामना करना नहीं पड़ेगा ।

KSEB

भुगतान में हो रही ठगी को रोकने का प्रयास

KSEB राज्य पर बिजली कनेक्शन के भुगतान पर हो रही ठगी को रोकने के लिए अनलाइन भुगतान प्रणाली का आरंभ किया है , जिसके तहत कोई भी ग्राहक अपना बिजली के भुगतान करने के लिए अनलाइन KSEB वेबसाईट पर जा कर अपना उपभोक्ता नंबर दे कर अपनी भुगतान बहुत ही आसानी से हो जाएगा । इस अनलाइन भुगतान में कोई भी ठगी नहीं हो पाएगा क्यूँ की इस अनलाइन भुगतान के समय ग्राहकों को भुगतान के व्यक्त कुछ समय के लिए एक OTP नंबर मिलेगा और इसी नंबर को इस्तेमाल कर हर कोई अपनी बिजली का भुगतान बहुत ही सुरक्षित तरीके से कर पाएगा ।

KSEB ने इस ठगी को रोकने के लिए सरकार से बिजली कनेक्शन और भुगतान के नियमों को सांसोंधान करने के लिए अनुरोध किया था । भारत के कई सारे राज्य में इस प्रणाली के तहत अनलाइन भुगतान शुरू कर दिया गया है । बहुत सालों से देश के हर एक कोने में बिजली बिल को लेकर कई ठगी हो रही है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!