Miss Universe 2021 का प्रतियोगीत इस्राइल में आयोजित हुआ था जिसके बीजेता बने है भारत की एक 21 साल की लड़की जिनका नाम है हरनाज़ संधु । यह प्रतियोगिता 70वा था जो की इस्राइल के एलीयत में आयोजित किया गया था जिस्मीन दुनिया भर के प्रतियोगी भाग लिय थे और जिसमें से सभी को हराकर भारत की 21 साल की लड़की ने 2021 का Miss Universe का खिताब अपने नाम किया । हरनाज़ संधु को पिछले साल के Miss Universe बीजेता एंड्रिया मेज ने ताज पहनाया ।
भारत के लिए यह बहूत गौरब की बात है , क्यूँकी आज तक 70 वार मिस यूनवर्स का प्रतियोगिता होचुका है और सिर्फ दो वार ही भारत की कोई प्रतियोगी बजेता बनी है और अब हरनाज़ कौर मिस यूनवर्स का खिताब जीतने के बाद यह भारत की तीसरे खिताब है । इससे पहले भारत के तरफ से मिस यूनवर्स की खिताब जीतने वाली है लारा दुत्ता और सुस्मिता सेन ।
सुस्मिता सेन ने Miss Universe का खिताब सबसे पहले भारत के लिए जीत था और वो 1994 में ये खिताब अपने नाम की थी और उसके बाद लारा दुत्ता ने साल 2000 में Miss Universe का खिताब जीता था , इसके बाद कोई भी मिस यूनवर्स का खिताब भारत ने नहीं जीत था और लगभग 21 साल बाद यह खिताब भारत के 21 साल की लड़की ने अपने नाम किया ।
हरनाज़ संधु की किस सवाल के जवाब ने बीजेता बनाया ?
हरनाज़ को प्रतियोगिता के फाइनल राउन्ड पर यह सवाल पुच गया थाा की – ” आज के समय में दवाव का सामना कर रही उन महिलाओ को क्या सलाह देना चाहेंगी ताकि वे इसका सामना अससनी से कर सके ? ” और इस सवाल के जवाब देते हुए हरनाज़ ने कहा की ” आज समय पर युवाओ पर सबसे ज्यादा दवाव उनके ऊपर खुद का भरोसा है , यह जानना है की आप सबसे अनोखे हो और सबसे अलग हो और यही चीज आपको खूबसूरत बनाता है , अपने आपकी तुलना दूसरों से बंद करिए और पूरे दुनिया में जो भी हो रहा है उसके लिए बात करिए , बहार निकलिए और कूद को महत्व दीजिए ” । यही जवाब की वजह से हरनाज़ इस Miss Universe 2021 का बीजेता बन ओई है ।

हरनाज़ संधु कौन है –
हरनाज़ संधु भारत,पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली है , वे एक सिख परिवार के है , जिनकी पूरी नाम हरनाज़ कौर संधु है । उनका जन्म साल 2000 मार्च 3 को हुआ और वे 21 साल की है , वे बच्चपन से ही नाच गानों और अभिनय में रुचि रखती थी । वे एक फिट्नेस और योगा लवर है और इससे पहले वे 2017 में मिस चंडीगढ़ का खिताब भी जीत चुकी है । हरनाज़ ने इसके बाद आगे बढ़ते ही गए मिस चंडीगढ़ का खिताब जीतने के सिर्फ एक साल बाद ही उनको 2018 मैक्स इमर्जींग स्टार के खिताब से नवाज़ गया था ।
इसके बाद उनको साल 2019 में मिस इंडिया के लिए हिस्सा लिया था पर वो इसका बीजेता नहीं बन पाई थी और वे मिस इंडिया 2019 में 12वे स्थान तक पहुँच पाए थे ।
वे मिस यूनवर्स जीतने से पहले ही अपने सुंदरता के कारण फिल्मों में भी अपनी जगह बनाली है । उनके पास दो पञ्जाबी फिल्म में काम करने के लिए जगह पक्की है जो की अगले साल रिलीज होगा ।