Netflix पर 2022 में आनेवाली धमाकेदार फिल्मों की सूची

Netflix पर हमेशा से ही कई धमाकेदार फिल्मे हमे देखने को मिल रहा है , Netflix पर 2022 में भी ऐसे ही कई धमाकेदार फिल्मे आनेवाला है । हाल की कुछ सालों में Netflix कई सारे जबरजस्त फिल्मे बना रहा है जो की सभी फिल्मी दीवाने वालों को बहुत ही रोमांचक भरा फिल्मे दिखा रहा है । इसमें कोई शक नहीं किया जा सकता है की netflix पर कोई फिल्म आए और वह लोगों को अच्छा ना लगा हो । साल 2021 में हमे ऐसे ही कई सारे धमाकेदार फिल्मे देखने को मिला है जिसका कोई तुलना नहीं कर सकते ।

netflix पर action , drama ,thriller , horror , comedy और biography जैसे फिल्म आते है , जो की सभी फेन्स को काफी मनोरंजन करता और सभी netflix के फिल्मों को देख कर फिल्म के बारे में सोचने में मजबूर हो जाते है और आगे और भी netflix के फिल्मों को देखने के लिए इंतज़ार में रहते है ।

आज हम आपके सामने Netflix पर 2022 में रिलीज होने वाले कुछ धमाकेदार फिल्मों की सूची लाए है , ताकि आपको जानकारी मिल सके की आने वाले सालों में कोन कोन सी फिल्मे रिलीज होने वाले है ।

औरभी पढ़े –

2022 में Netflix पर रिलीज होने जा रही कुछ धमाकेदार फिल्म की सूची :-

Monkey Man :-
Dev patel

यह फिल्म एक अमेरिकेन फिल्म है जिसको देव पटेल की निर्देशता में बनाई गई है । इस फिल्म में देव पटेल खुद मुख्य किरदार में नजर आएंगे । यह फिल्म एक action और thriller फिल्म होगा , जिसमें कहानी यह दिखाया जाएगा की एक अपराधी जेल से निकालने के बाद आधुनिक भारतीय समाज में ठीक से रहने के लिए कितने मुशीबतों को सामना करता है ।

इस फिल्म में देव पटेल , sharlto copley और सोबहिता धूलिपाला मुख्य किरदार में नजर आएंगे ।

Heart of Stone :-
Netflix पर 2022 में आनेवाली फिल्मे
gal gadot

इस फिल्म का निर्देशक है tom harper । ये फिल एक crime और thriller फिल्म है । जिस में superstar ‘gal gadot’ मुख्य किरदार में नजर आएंगे ।

हाल ही में netflix के ज्यादातर और hollywood के कई सारे फिल्मों में gal gadot नजर आ रही है ।

A Jazzman’s Blue :-

इस फिल्म के निर्देशक है Tyler Perry , और यह एक crime और drama फिल्म है । इस फिल्म में Josh Boone, Solea Pfeiffer मुख्य किरदार के रूप में नजर आएंगे ।

All Quiet on the western front :-
Netflix पर 2022 में आनेवाली फिल्मे

इस फिल्म के निर्देशक है Edward Berger , और यह एक war drama फिल्म है । इस फिल्म में Daniel bruhl , Albrecht schuch और edin hasanovic मुख्य किरदार के रूप में नजर आएंगे ।

Beauty :-

इस फिल्म के निर्देशक है Andrew Dosunmu , और यह एक drama ,romance फिल्म है । इस फिल्म में Niecy nash , Alyse shanon , Kyle bary ,Gracie marie मुख्य किरदार के रूप में नजर आएंगे ।

इस में में एक महिला की कहानी को दिखाया गया है , जो की अपने सपने पूरे करने के लिए कई मुशीबतों का सामना करता है ।

Baverly Hills Cop 4 :-
Eddie murphy

यह फिल्म एक जानेमाने कॉमेडी फिल्म का सीरीज है , जिसमें कॉमेडी ही पूरे फिल्म में देखने को मिलेगा । इस फिल्म के निर्देशक है Adil el arbi और Bilall Fallah । इस फिल्म में बहुत बड़े कॉमेडी superstar Eddie Murphy मुख्य किरदार के रूप में नजर आएंगे ।

Code 8 :Part 2 :-
Netflix पर 2022 में आनेवाली फिल्मे

यह फिल्म एक sci-fi फिल्म है , इस फिल्म का पहला part 2019 में रिलीज हुआ था । ये फिल्म इतना हिट नहीं हो पाया जितना फिल्म के निर्माता सोचे थे , पर इस फिल्म का दूसरा part 2022 में रिलीज होने जा रहा है । इस फिल्म का निर्देशक है jeff chan , और इस फिल्म में Robbie Amell और Stephen amell मुख्य किरदार के रूप में नजर आएंगे ।

Curse>R :-

ये फिल्म एक horror ,thriller फिल्म है और इस फिल्म के निर्देशक है Toby Meakins । इस फिल्म में Asa Butterfield , Eddie Marsan , Robert England , Ryan gage मुख्य किरदार के रूप में नजर आएंगे ।

इस फिल्म में एक टूटे हुए छात्र की कहानी दिखाया गया है की वो किस तरह एक पुराने कंप्युटर से कुछ पुरस्कार जीतने की उम्मीद से कोशिस करता है ।

Day Shift :-
Jammie foxx

इस फिल्म के निर्देशक है J. J Perry और यह एक fantasy फिल्म है । इस फिल्म में Natasha Liu Bordizzo , Steve Howey , eric lange , jammie foxx , meagan good मुख्य किरदार के रूप में नजर आएंगे । इसका ट्रैलर रिलीज हो चुका है ।

Fast and Loose :-
Netflix पर 2022 में आनेवाली फिल्मे
Will smith

इस फिल्म में hollywood के superstar Will Smith मुख्य किरदार में नजर आएंगे । यह फिल्म एक action ,thriller फिल्म होगा और इस फिल्म के निर्देशक है David Leitch ।

Havoc :-

Tom Hardy

इस फिल्म के निर्देशक है Gareth Evans , जो की पहले से The Raid जैसे फिल्मे बना चुके है ये फिल्म action और thriller फिल्म है । इस फिल्म में venom के मुख्य किरदार Tom Hardy मुख्य किरदार के रुप में नजर आएंगे और इनके साथ साथ Forest Whitaker भी नजर आएंगे ।

Knives Out 2 & 3 :-
Netflix पर 2022 में आनेवाली फिल्मे
Daniel Craig

इस फिल्म में Daniel Craig , dave Bautista जैसे बड़े बड़े superstar नजर आने वाले है । इस फिल्म के निर्देशक है Rian Johnson और यह एक थ्रिलर फिल्म है । इस फिल्म का पहला संस्करण साल 2019 में रिलीज हुआ था ।

Me Time :-

ये फिल एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें बहुत बड़े कॉमेडी स्टार Kevin Hart नजर आएंगे और उनके साथ ही Mark Wahlberg जैसे दिग्गज कलाकार भी नजर आएंगे । इस फिल्म के निर्देशक है John Hamburg ।

Reptile :-

ये एक crime , thriller फिल्म होने वाला है और इस फिल्म के निर्देशक है Grant Singer । इस फिल्म में Beniclo Del toro , justin timberlake मुख्य किरदार के रूप में नजर आएंगे ।

The Adam Project :-
Netflix पर 2022 में आनेवाली फिल्मे
Ryan Reynolds

ये एक action Sci-fi मूवी होगा और इस फिल्म में , इस फिल्म में Ryan Reynolds ,Mark ruffalo जैसे दिग्गज कलाकार नजर आएंगे । इस फिल्म का निर्देशक है Shawn levy । इस फिल्म का कहानी यह है की एक ब्यक्ति अपने अतीत में चला जाता है जब वो 13 साल का था , जहा वो अपने आप को ही मदद करने की कोशिस कर रहा होता है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!