Omicron virus क्या है और इसके लक्षण | what is omicron virus in hindi

Omicron virus कोरोना वायरस का एक श्रेणी है , जो की हाल ही में दुनिया के सामने आया है । पहले से कोरोना के कई सारे प्रकार दिखाई दिए है जैसे की अल्फा , बीटा ,गामा और डेल्टा । कोरोना बीमारी फैलने के बाद कोरोना के इतने सारे रूप नजर आए है और अभी सबसे नए नाम निकाल कर आ रहा है , जिसका नाम omicron है और यह कोरोना के सभी रूपों से ज्यादा खतरनाक माना जा रहा है ।

कोरोना जैसे ही पुराना होता जा रहा है उस तरह ही अपने कई सारे रूप बनाते जा रहा है जो की हमारे मनुष्य के लिए बहुत बड़ी परेशानी की बात है । omicron virus कोरोना वायरस का ही एक रूप है , जो की हाल ही में अफ्रीका से निकला है और सबसे ज्यादा भयानक माना जा रहा है । यह वायरस बहुत जल्दी पूरे दुनिया में फैल चुका है , जिसके कारण कई सारे देश फिर से अपने देश के हवाई आवाजाही को फिर से बंद कर रहे है ।

कोरोना शुरू होते ही हमने देखा है की कोरोना अपने रूप को बढ़ाते रहता है और अपने नई प्रकार को और ज्यादा ताकतवर बनाता है । जैसे की कोरोना के पहले लहर में कोरोना के वायरस एक शरीर से तीन शरीर में बहुत जलदी से फैलता था और कोरोना के दूसरे लहर में डेल्टा प्रकार वायरस एक से 10 शरीर में फैलता था , जिसके वजह से कोरोना के दूसरे लहर में बहुत सारे लोग इसके चपेट में आकर जान गवाये थे । अब जब ये कोरोना के omicron virus फेला है जिसमें बिशेषज्ञों का ये मानना है की यह वायरस एक शरीर से 10 से ज्यादा शरीर में फैल सकता है ।

आगे और पढ़े –

Omicron virus से जुड़े कुछ जरूरी सूचना –

  • अगर इसे सही से नियंत्रण नहीं किया जाए तो यह वायरस बहुत तेजी से फैल सकता है ।
  • ये वायरस पहले covid variant से ज्यादा खतरनाक होग या नहीं इसका अब तक कोई साठीक जानकारी नहीं है , क्यूँकी ज्यादातर लोग covid के टीका लिए हुए है ।
  • पहले कोरोना वायरस के वेरीअन्ट जैसे ही इसमें भी बुखार ,सुखी खासी ,गले मे दर्द देखाई देगा ।
  • कोरोना का टीका हमे इससे बचा सकता है या नहीं , इसका अभी तक कोई साठीक जानकारी नहीं है ।
  • पहले से जिसे भी कोरोना हुआ था , उसे फिर से कोरोना होगा या नहीं इसका भी कोई जानकारी बिशेसज्ञों ने नहीं दिया है पर ज्यादा संभावना है की फिर से हो सकता है ।

दक्षिण अफ्रीका में देखा गया है की कई सारे लोग जो की पहले से कोरोना के टीके ले चुके है , वो भी इस कोरोना संस्करण का शिकार बन रहे है । यह वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है क्यूँकी वायरस के वारे में पता चलने के सिर्फ एक हपते में ही यह दूसरे देश में भी फैल चुका है ।

Omicron virus

omicron virus के लक्षण

बिशेषज्ञों का कहना है की यह वायरस में पीड़ित मरीज पहले कोविद के वायरस के तरह ही लक्षण दिखा रहे है । इस कोविद वेरीअन्ट omicron में भी पहले की तरह सर्दी , खासी ,शरीर में दर्द , सांस लेने में तकलीफ । कई बिशेषज्ञों का यह भी कहने है की यह वायरस ज्यादा खतरनाक नहीं है पर बहुत तेजी से फैलने की क्षमता रखता है , और यह भी बताया की यह वायरस अब पूरी तरह से नई है , जिससे इसका साठीक क्षमता का अनुमान नहीं किया जा सकता , क्यूँकी समय के साथ वायरस भी अपना क्षमता को बढ़ाते आए है जैसा की हमने कोरोना के पहले और दूसरे लहरों में देखते आए है ।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार यह वायरस कोरोना के सबसे संक्रामक रूप बन सकता है और पूरे दुनिया के लिए यह चिंता का बिशय है । यह वायरस में कई तरह के गुण देखे गए है जो की अपने हालात के साथ अपने व्यवहार को बदलता है । बताया गया है की डेल्टा संस्करण की तरह लक्षण इस omicron संस्करण में भी देखि जाएगी ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!