PMEGP Scheme क्या है ? | PMEGP Loan process in Hindi

PMEGP Scheme जिसका पूरा नाम है ” प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम ” (Prime Minister’s Employment Generation Programme ) और यह योजना पूरे भारत में कार्य करता है । देश के किसी भी कोने के लोग इस योजना का हिस्सा बन सकते है । इस योजना के तहत कोई भी सरकार से पैसे लोन ले सकते है अपने नए व्यवसाय को शुरू करने के लिए । इस योजना के तहत उन लोगों को कर्ज दिया जाता है , जो लोग पहले से कोई बड़ा व्यवसाय नहीं कर रहे होते है और कोई भी बड़ा व्यवसाय करने के लिए पूरी तरह से नए होते है ।

PMEGP Scheme के तहत कौन कौन से व्यवसाय के लिए loan दिया जाता है ?

इस योजना के तहत उत्पादन( manufacturing ) और सेवा क्षेत्र (service sector ) जैसे व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकार के तरफ से कई प्रकार के loan के सुबिधाए उन लोगों को दिया जाता है , जो लोग उसी क्षेत्र के व्यवसाय शुरू करने जा रहे हो ।

उत्पादन क्षेत्र (manufacturing ) में वो सब आते व्यवसाय आते है , जिन व्यवसाय में कोई भी वस्तु या उत्पाद बनाया जा रहा हो , जैसे की खाद्य संबंधित उत्पाद , प्लास्टिक के चीज़े या फिर कोई घर बनाने के उत्पाद , कोई भी रोजमर्या या दैनिक इस्तेमाल के उत्पाद । ये ध्यान में रखे की कोई भी सरकार के द्वारा अबैध या निषेद वस्तु या उत्पाद नहीं बनाया जा रहा हो , जैसे की बीड़ी ,नशेली उत्पाद ।

सेवा क्षेत्र (service sector ) में वो सब व्यवसाय आते है , जिन व्यवसाय में आप कोई भी उत्पाद का निर्माण नहीं कर रहे हो सिर्फ लोगों को कोई भी सुबिधा प्रदान करते हो जैसे की कोई form भरने का केंद्र, beauti Parlour , computer centre , bike & car service सेंटर जैसे दुकान या केंद्र । जिसमें आप लोगों को कुछ सुबिधा देते हो ।

भारत में कई जाती और वर्ग के लोग रहते है और उनमे से कई गरीब लोग , कई मध्यम वर्ग के लोग और कई आमिर भी होते है । ऐसे में लोगों के सही वर्ग और जाती को देख कर ही अलग अलग प्रकार के सुबिधाये इस योजना के तहत व्यवसाय शुरू करने के लिए लोगों को दिया जाता है ।

PMEGP Scheme के तहत किसको कितना loan मिल सकता है ?

अगर कोई व्यक्ति उत्पादन क्षेत्र (manufacturing ) में व्यवसाय शुरू करना चाहता है तो उसे 25 लाख रुपए तक का loan मिल सकता है । और अगर कोई व्यक्ति सेवा क्षेत्र (service sector ) में अगर व्यवसाय शुरू करना चाहे तो उसे 10 लाख रुपए तक के loan मिल सकते है ।

इस लोन को अगर कोई व्यक्ति लेता है तो उसे पहले अपने तरफ से कुछ पैसे देने पड़ते है । अगर कोई ब्यक्ति सामान्य वर्ग (general category ) का है तो उसे मिलने वाले loan के पैसे के 10% अपने तरफ से देने होंगे , और अगर कोई व्यक्ति विशेष श्रेणी (special category – SC ,ST,OBC) का है तो उसे उसके मिलने वाले लोन के पैसे के 5% अपने तरफ से पहले देने पड़ेंगे ।

किसको कितना सब्सिडी मिलेगा :-

अगर कोई व्यक्ति शहरी क्षेत्र के है और सामान्य वर्ग (general category ) के व्यक्ति है तो उसे 15% की subsidy मिलेगा और अगर कोई व्यक्ति शहरी क्षेत्र के है और विशेष श्रेणी (special category – SC ,ST,OBC) के व्यक्ति है तो उसे 25% की subsidy मिलेगा ।

अगर कोई व्यक्ति ग्रामीण क्षेत्र के है और सामान्य वर्ग के है तो उसे 25% की subsidy मिलेगा और कोई व्यक्ति ग्रामीण क्षेत्र के है और विशेष श्रेणी के है तो उसे 35% की subsidy मिलेगा ।

PMEGP Scheme
इस Loan के लिए मानदंड( Criteria ) :-

अगर कोई भी व्यक्ति को PMEGP Scheme का लाभ उठान है तो उसे कुछ जरूरतों को पूरे करने पड़ते है या कुछ criteria का आबक्षीयक होता है । इस योजना को प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले 18 साल से ऊपर उम्र होना चाहिए , 8वी कक्षा पास किया हो , कोई पूरी तरह से नई व्यवसाय शुरू करने जा रहे हो । इस योजना के तहत ज्यादा उम्र वाले लोगों को (55-60 शाल से ज्यादा ) इस योजना के लाभ को पूरी तरह से उठाने के लिए थोड़ी कठिन हो सकता है ।

व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए भी दियाा जाता है loan :-

अगर कोई व्यक्ति PMEGP Scheme के तहत loan ले कर कोई भी व्यवसाय शुरू करे और उस व्यसाय में सफल हो कर सभी loan को सही समय पर अगर चुका देता है , तो उसी व्यक्ति को अपने वही व्यवसाय को और आगे बढ़ाने के लिए भी सरकार के तरफ से फिर से loan दिया जाएगा ;अगर वो व्यवसाय इसके लिए आबेदान करे ।

इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति अपने उसी व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए फिर से loan पा सकता है । अगर कोई व्यक्ति उत्पादन क्षेत्र में है तो उसे अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए 1 करोड़ रुपए तक का और अगर सेवा क्षेत्र में उसका व्यवसाय है तो उसे अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए 25 लाख रुपए तक के फिर से loan मिल सकता है । यह ध्यान रखे की यह loan आपको तब मिलेगा जब आप इसी योजना के तहत पहले से अपना एक नया व्यवसाय शुरू करके उसमें काफी पैसे कमा लिए हो और अपने सभी कर्ज का भुगतान पूरी तरह से सही समय पर दे चुके हो ।

PMEGP Scheme के तहत उसी व्यवसाय को बढ़ाने के लिए मिला हुआ लोन में कितना subsidy मिलेगा ?

इसी योजना के तहत उसी व्यवसाय को बढ़ाने के लिए लोन के आबेदन करने के बाद लोन को पाने के लिए पहले अपने तरफ से मिलने वाले लोन के पैसे के 10% अपने तरफ से देने पड़ेंगे और इस वार किसी के लिए कोई अलग नियम नहीं है , सभी वर्ग और जाती के व्यवसाय के लिए समान है

subsidy की बात करे तो यह भी सभी के लिए समान ही रहने वाला है और वो है 15% । अगर कोई व्यवसायी पहाड़ी इलाके से हो जहा आने जाने के लिए थोड़ी मुश्किल हो तो , उस तरह के व्यवसायी के लिए 20% की सब्सिडी है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!