TOP 10 लोकप्रिय मोबाइल गेम | Top 10 popular mobile game in India

इस लेख में आपको कुछ TOP 10 लोकप्रिय मोबाईल गेम के वारे में बताने वाले है , जो की भारत में बहुत ज्यादा खेला जाता है और बहुत पसंद भी किया जाता है । इस लेख के जरिए कुछ टॉप 10 मोबाईल गेम के सूची बनाए है और यह सारे मोबाईल गेम भारत में कुछ दो तीन सालों से बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है और playstore में इसके डाउनलोड की संख्या भी बहुत ज्यादा है ।

जैसे ही भारत में इंटरनेट के सेवा सस्ते होने लगे उसी तरह लोग , बच्चे और युबा इंटरनेट की भारी मात्र में इस्तेमाल करने लगे और भारत में कई परिवर्तन इंटरनेट की दुनिया में देखि गई और इंटरनेट की बढ़ती गति के बीच मोबाईल गेम का लोकप्रियता भी काफी बढ़ने लगा । आज के समय में सभी मोबाईल गेम को ले कर उत्सुक है , क्यूँकी जिस तरह और जिस तेजी से गेम के बनावट और क्वालिटी में सुधार और उन्नत बढ़ने लगा मानो कोई फिल्म जैसा लगने लगा ।

आगे और पढ़े –

दुनियाभर में मोबाईल गेम कई सालों से खेला जा रहा है , पर जिस तरह पिछले कुछ 6-7 सालों में गेम्स के क्वालिटी बढ़ने लगे और इंटरनेट की इस्तेमाल में गति बढ़ने लगा उसी तरह गेम तरफ युबा और बच्चों में इसके लिए उत्सुकता भी तेजी से बढ़ने लगा ।

इस सूची में हम भारत में 10 सबसे ज्यादा लोकप्रिय मोबाईल गेम के वारे में बतान वाले है ।

Free Fire:-

TOP 10 MOBILE GAME LIST

हमारे TOP 10 सूची में पहले नंबर पर आता भी garena free fire जो की भारत में बहुत ही लोकप्रिय है और आज के समय में बड़े से लेकर छोटे भी इस मोबाईल गेम को खेलने के लिए पागल है । यह गेम एक अनलाइन गेम है जिसमें 50 खिलाड़ियों को एक अनजान द्वीप पर हवाई जहाज के मदद से उतारा जाता है , सभी खिलाड़ी अपने मर्जी से डिय गए समय के अंदर कहीं भी उतार कर अपने लिए हथियार ढूंढते है और दूसरों को हरा कर अपने आप को और अपने टीम को गेम के शेष समय तक बचा के रखते है और समय के शेष में अंतिम तक जो भी खिलाड़ी या कोई एक टीम बच जाए तो वही इसका बीजेता बंता है ।

garena free fire गेम आते ही इतना ज्यादा लोकप्रिय नहीं था , क्यूँकी इसके सामने दूसरा गेम ज्यादा लोकप्रिय था , पर free fire के गेम डेवलोपर ने इस गेम को और भी ज्यादा आकर्षक बनाया और आज ये गेम सबसे ज्यादा खेली जाती है ।

Ludo king:-

हमारे TOP 10 सूची में ludo king दूसरे नंबर पर है । लूडो एक बहुत पुराना खेल है जो की हमारे देश में कई सदियों से खेली जा रही है और आज भी लोग इसे खेलना बहुत पसंद करते है । जैसे ही दुनिया धीरे धीरे बदल रहा है वैसे ही सब कुछ डिजिटल बनता जा रहा है । लूडो को भी लोग आज उसी चाह से खेलते है पर अपने मोबाईल पर । लूडो गेम बहुत सारे है जो की मोबाईल के लिए बने हुए है , पर ludo king गेम लोगों को काफी पसंद आया है । Ludo King गेम कोरोना के lockdown के समय लोग इसे बहुत ज्यादा खेलने लगे जिसके वजह से साल 2020 में यह सबसे ज्यादा खेले जाने वाले गेम था ।

Battlegrounds Mobile India :-

TOP 10 MOBILE GAME LIST

हमारे TOP 10 सूची के तीसरे नंबर पर है BGMI , ये मोबाईल गेम PUBG गेम का दूसरा नाम है , क्यूँकी PUBG को कई सारे कारणों के वजह से भारत में बैन कर दिया गया जिसके वजह से PUBG का दूसरा रूप जो की krafton ने भारत में लंच कीया जिसका नाम था Battlegrounds Mobile India । इस गेम के लंच होने के सिर्फ एक महीने में ही इसके 5 करोड़ डाउनलोड पूरे हो गए थे । इस गेम का तुलना किसी भी मोबाईल गेम के साथ नहीं किया जा सकता , पर इसके storage बहुत ज्यादा होने के वजह से सभी इसको अपने फोन पर रखना पसंद नहीं करते । ये गेम पुर्ब संस्करण PUBG से ही भारत में गेमिंग के एक नए दौर का शुरू हुआ था ।

ये गेम भी free fire से काफी मिलता जुलता है , पर ये गेम free fire गेम के तुलना में काफी उन्नत है । इस गेम में 100 खिलाड़ी एक साथ खेलते है और अंतिम तक जो बचा रहेगा वही इसका बीजेता बनता है ।

Mini Militia – Doodle Army :-

ये गेम अभी भी उसी 90 के दसक के पुराने 2D विडिओ गेम की तरह है , पर इस गेम का चस्का सभीको लगा है । इस गेम के लोकप्रियता को देखते हुए इस गेम को अभी तक उसी पुराने गेम के तरह ही डिजाइन किया गया है । बीच में इस गेम के updated version लाया गया जिसमें 3D गेम डिजाइन किया गया , जो की किसी को पसंद नहीं आया था ।

इस गेम को एक साथ 12 खिलाड़ी खेल सकते है वो भी अलग अलग टीम बना कर और इस गेम को अनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खेला जा सकता है ।

Carrom pool:-

ये गेम भी हम सब हमारे असल दुनिया में खेलते है , जो की काफी मजेदार होता है और जैसे की हमने बताया आज कल सब कुछ डिजिटल में बदल रहा है । यह एक बहुत ही आसान multiplayer गेम है जो की कोरोना के समय से काफी खेला जा रहा है । यह गेम असल दुनिया में खेले जा रहे carrom की तरह ही है ।

Hill Climb Racing:-

ये गेम काफी पुराना गेम है और इसे हम सब ने अपने बचपन से खेलते आए है । यह अपने कई सारे updated version लता रहता है । यह गेम 2D डिजाइन का गेम है और यह ऑफलाइन खेली जाती है । इस गेम में कई सारे पड़ाव आते है जो की खिलाड़ियों के मन को और भी उत्सुकता से भर देते है और गेम में बंधे रहते है । इस गेम में कई सारे modes भी होते है जो की खिलाइयों के हिसाब से बना हुआ होता है और जो खिलाड़ी जैसे चाहे उस mode में खेलता है ।

Call Of Duty Mobile:-

ये गेम बहुत पुराना गेम है पर इसे अपने समय के हिसाब से अपडेट करते लाया जा रहा है जो की लोगों को काफी पसंद आते है । ये गेम पहले से ही बहुत लोकप्रिय था पूरे दुनिया में पर भारत में हाल के कुछ सालों में लोकप्रिय बना है और अब इसका मोबाईल वर्ज़न आने के वाद लोग इसे बहुत ज्यादा खेलने लगे है ।

यह गेम भी free fire , PUBG , BGMI की तरह ही समान है पर इसके डिजाइन सभी गेम डिजाइन से उन्नत है और इसका डिजाइन बहुत उच्चतम है , जिसके वजह से इसका storage भी बहुत ही ज्यादा है , जिसके वजह से इसको हर कोई खेल नहीं पाता ।

Teen Patti:-

ये गेम तास का खेल है जो की असल दुनिया में बहुत ज्यादा ही खेला जाता है । इस गेम को युबा से ले कर बुजुर्ग तक में खेलना देखा गया है । इस गेम में काम उम्र के बच्चे इतना ध्यान नहीं देते , पर बुजुर्ग इस गेम को खेलने के लिए बहुत माहिर है और उत्सुक भी रहते है । इस गेम को असल दुनिया में हो या डिजिटल भारत में इस खेल का उत्सुकता काही ज्यादा है दूसरे देशों के मुताबिक ।

Real Racing 3:-

TOP 10 MOBILE GAME

ये गेम एक रैसिंग गेम है जिसमें कई सारे लेवल देखनों को मिलते है और जिस तरह हम एक लेवल बढ़ते जाएंगे तो नई गाड़िया गेम में unlock होता रहता है । ये गेम EA sports गेम का हिस्सा है जो की पहले से ही कई अनोखी गेम डिजाइन बनाता आ रहा है , जो की हमे इस गेम में देखने को मिलता है । इस गेम में करीब 300 स्पोर्ट्स कर होते है जो की खेलते खेलते unlock होता है । इस गेम को वो लोग ज्यादा पसंद करते है जो की मोबाईल में रैसिंग का गेम खेलना बहुत ज्यादा पसंद करते है ।

Clash Of Clans:-

हमारे TOP 10 सूची के आखरी में है clash of clans , ये गेम एक रणनैतिक गेम है जो की बहुत ज्यादा खेली जाती है । इस गेम का लोकप्रियता एक अलग है , क्यूँकी इस गेम को जो पहले से खेलते आ रहे है वो इसे अभी भी काफी पसंद करते है । इस गेम का एक जमाना हुआ करता था जब हर कोई इस गेम के पीछे पागल था । ये गेम अनलाइन खेली जाती है । जिस समय पर हमारे देश में कोई भी अनलाइन गेम नहीं हुआ करता था उस समय इस गेम का लोकप्रियता काफी हुआ करता था । आज भी इसके खिलाड़ी इस गेम को काफी उत्सुकता के साथ खेलते है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!