Virgil Abloh अमेरिका के रहनेवाले थे , जो की एक फैशन डिजाइनर , वास्तुकार और उद्यमी थे । वे कई सारे फैशन से जुड़े व्यवसाय का मालिक और निर्देशक भी थे । वे साल 2018 से Louis Vuitton’s menswear collection का निर्देशक थे , वे अबलोह मिलान स्थित लेबल ऑफ-व्हाइट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी थे जिसको की वे खुद साल 2012 में स्थापना किया था । chicago street fashion show पर भी काम किया है । वे पहले से ही एक आर्किटेक्ट थे पर साल 2009 में वे अमेरिकन रैपर kanye west के साथ फेंडी में इंटर्नशिप के साथ अंतरराष्ट्रीय फैशन की दुनिया में प्रवेश किया था ।
Virgil Abloh के जन्म और मृत्यु के वारे में संक्षिप्त जानकारी –
उनका जन्म साल 1980 सितंबर 30 तारीख को अमेरिका के रॉकफ़ोर्ड शहर में हुआ था , और साल 2021 नवंबर 28 तारीख को 41 साल के उम्र में कैंसर के बीमारी के चलते अमेरिका के शिकागो शहर में उनका देहांत हो गया , जो की पूरे दुनिया के फैशन और फिल्म इंडस्ट्री को हैरान करने वाला था ।
Virgil Abloh के परिवार के वारे में जानकारी (Family information of Virgil Abloh)-
वर्जिल आबलोह जो की 1980 में अमेरिका में जन्म हुए थे जिनके माता पिता भी अमेरिका के रहनेवाले थे पर virgil के जन्म से पहले वे घाना से अमेरिका चले आए थे । उनके माँ एक कपड़े सिलने वाली महिला थी और उनके पिता एक चित्रकला कंपनी में काम करते थे । Virgil Abloh ने साल 2009 में shannon sundberg के साथ शादी किया और उनके दो बच्चे भी है ।
Virgil के शिक्षा (Education)-
वे अमेरिका के रॉकफ़ोर्ड शहर में जन्मे जहा वो अपने माता-पिता के साथ रहते थे और उसी शहर से ही वे अपना बचपन का शिक्षा शुरू किया था । वे रॉकफ़ोर्ड शहर के Boylan Catholic High School से अपना पढ़ाई शुरू किया था और बाद में साल 2002 में वे University of Wisconsin-madison कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग में विज्ञान की डिग्री लिया था । उन्होंने आगे चलकर आर्किटेक्ट में अपना कारीयर बनाने का फैसला किया था , क्यूँकी उनके माता पिता भी एक प्रकार से डिजाइनर और कलाकार ही थे जिनके बदोलत virgil भी आर्किटेक्ट में पढ़ाई शुरू किया । वे Illinois Institute of Technology से साल 2006 में आर्किटेक्ट में मास्टर डिग्री हासिल किया था ।
virgil जब आर्किटेक्ट में अपना master डिग्री के लिए जिस कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे उसी कॉलेज के पास ही एक कंपनी हुआ करता था , वहाँ पर कपड़ों की डिजाइन किया जाता था , जो की कई सारे फैशन शो के लिए डिजाइन किया जाता था , जिसको देख कर vigil को फैशन डिजाइन के दुनिया में आने के लिए और भी उतसूक्ता भर दिया ।
वर्जिल आबलोह के अंदर उनके माता पिता के गुण भी थे जिसके वादोलत वे अपने पढ़ाई के साथ साथ कई सारे फैशन डिजाइन कंपनी के लिए काम किया करते थे । वे अपने कॉलेज के दिनों से ही टी-शर्ट में डिजाइन किया करते थे और यही काम उन्हे आगे चलकर एक जाने माने डिजाइनर बनाने में मददगार बना था ।

वर्जिल आबलोह का कारीयर (career)-
अपने कॉलेज के दिनों से ही वर्जिल अपने डिजाइनर काम किया करते थे और उसी समय उनका मुलाकात अमेरिकन रैपर कन्ये वेस्ट के साथ हुआ जिनके साथ मिलकर वे काम करने लगे । उनके कारीयर के पहले दिनों में ही उनको बड़े बड़े कंपनी से काम मिलने लगे , उनके शुरुवाती दिनों में जब वो काम कर रहे थे तब लुई वीटन के सीईओ माइकल बर्क की नज़र उनपर पड़ी । कन्ये और आबलोह अपने काम में बड़े ही माहिर थे ,वे दोनों मिलकर उनके और एक दोस्त Don C ने मिलकर शिकागो में एक डिजाइनर स्टोर लंच किया , जहां पर लोग वर्जिल आबलोह के डिजाइन को ले कर बहुत आकर्षित थे और आबलोह को सभी जानने लगे ।
आगे चल कर आबलोह के साथी कन्ये वेस्ट के अपनी कंपनी donda के निर्देशक के रूप में वर्जिल आबलोह को नियुक्त किया । साल 2011 में कन्ये वेस्ट ने अपने एलबम “वाच द थ्रोन” के डिजाइनर निर्देशक बनाया । साल 2012 में वर्जिल आबलोह ने अपना खुद का कंपनी जिसका नाम था pyrex Vision , जिसमे वो टी-शर्ट पर डिजाइन करते थे जो की काफी सफल रहा ।
आबलोह ने 2013 में स्ट्रीटवेर ब्रांड ऑफ-व्हाइट के साथ मिल कर अपना पहला फैशन हाउस स्थापित किया ।
साल 2018 मार्च 25 को वर्जिल आबलोह को louis vuitton के निर्देशक के रूप में नियुक्त किया गया था । जिसके बाद louis vuitton कंपनी अपने डिजाइन के मामले में कई आगे बढ़ा और काफी सफल भी रहा ।
Virgil Abloh के साथ जुड़े बिवाद (Controversy)-
आबलोह के ऊपर यह आरोप लगाया गया थाा की वे किसी भी डिजाइन को लेकर उसमें थोड़ी ही बदलाव करते लगभग 3% बदलाव करके उसी डिजाइन को उसकी मूल डिजाइन से ज्यादा दामों पर बेच रहे थे , जिसके वजह से उनके ऊपर कई आरोप लगे थे ।
2020 में जा अमेरिका में जॉर्ज फ्लोएड के मौत के बाद कई आंदोलन और बिरोध चल रहे थे उसी व्यक्त उसी घटना को आधारित करते हुए वर्जिल आबलोह ने सोशल मीडिया पर कुछ पोस किया था , जिसके वजह से वे काफ चर्चा में थे ।
वर्जिल आबलोह को मिले पुरस्कार और सम्मान (Awards and Honors)-
– आबलोह को साल 2011 में kanye west के एलबम watch the thrown में कवर आर्ट डिजाइन के लिए उन्हे ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नामांकित किया गया था ।
– साल 2015 में ऑफ-व्हाइट के लिए उन्हे LVMH पुरस्कार के लिए भी नामांकित किया गया था और वह उस साल इस पुरस्कार के लिए नामांकित हुए एक मात्र अमेरिकी डिजाइनर थे ।
– उन्हे साल 2017 में ब्रिटीश फैशन अवार्ड्स में urban luxe अवॉर्ड मिला था ।
– उन्हे साल 2017 में GQ MEN OF THE YEAR अवार्ड्स में इंटरनेशनल डिजाइनर ऑफ द ईयर का खिताब भी जीत था ।
– साल 2018 में टाइम पत्रिका के दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों में से एक के रूप में चुना गया था ।