Whatsapp को जिस तरह से आज दुनिया भर में इस्तेमाल किया जा रहा है इस तरह और दूसरा कोई भी इस तरह के एप को इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है । आज के समय पर अगर कोई भी किसी से बात करना चाहे तो वो व्हाट्सप्प का इस्तेमाल करना पसंद करता है , इस एप के बिकल्प में और भी कई सारे आप मौजूद है पर सभी लोगों के लिए इसको इस्तेमाल करना भाऊत आसान है और इसके कई सारे फीचर्स ग्राहकों को और भी ज्यादा आकर्षित करता है ।
आगे और पढ़े –
- व्हाट्सएप पर बिना क्वालिटी खोए तस्वीरें कैसे भेजें
- NFT Games खेल कर पैसे कमाएं ;यहाँ देखे कुछ NFT गेम के सूची
पूरे दुनिया में Whatsapp को कोरोड़ों लोग इस्तेमाल करते है और जिसके वजह से व्हाट्सप्प को कई सारे अपडेट करने पड़ते है अपने एप को सही तरह से चलाने के लिए । व्हाट्सप्प हर समय नए अपडेट लाता रहता है और कसी सारे नई फीचर्स जोड़ता है , हाल ही में व्हाट्सप्प ने कई सारे नई फीचर्स को व्हाटप्प पर जोड़ा है ताकि लोग व्हाट्सप्प को सिर्फ बाते करने के लिए नहीं वल्की अन्य जरूरी कामों में भी इस्तेमाल कर पाए ।
यदि आप लोग भी व्हाट्सप्प के नए बहतरींन फीचर्स से अनजान है तो यह लेख आपके लिए बहुत ही सही है ।
Send and Receive Money –
इस फीचर्स के मदत से सभी Whatsapp चलानेवाले अपने UPI पेमेंट सिस्टम के जरिए एक दूसरे में पैसे का लें दें आसानी से कर पाएंगे । इस फीचर्स को व्हाट्सप्प ने साल 2020 में लंच किया था पूरे दुनिया के सामने सभी ग्राहकों के लिए पर भारत में नहीं । साल 2021 में इस भुगतान सुबिधा को भारत में लंच किया , जिसके जरिए सभी व्हाट्सप्प इस्तेमाल लोगों को पैसे के लेनदेन में और भी आसानी होने लागि । यह फीचर्स सभी मोबाईल में उपलब्ध है android और iOS पर ।
Use Multi-Device Features –
इस साल व्हाट्सप्प के इस्तेमाल को और भी ज्यादा आसान करने के लिए व्हाट्सप्प ने इस फीचर्स को बनाया है , इस फीचर्स के मदद से कोई एक व्हाट्सप्प अकाउंट को हम बिना इंटरनेट इस्तेमाल के अन्य डिवाइस जैसे की लैपटॉप , PC या टैबलेट पर आसानी से इस्तेमाल कर सकते है । यानि की हम अब व्हाट्सप्प के एक ही अकाउंट को एक दो अन्य डिवाइस पर भी चला पाएंगे ।
Make Call on PC –
व्हाट्सप्प के इस फीचर्स के मदद से हम अपने मोबाईल को बिना छूए या मोबाईल से दूर रह कर भी किसी दूसरे लैपटॉप या PC में हम अपने व्हाट्सप्प अकाउंट को आसानी से लोग-इन करके मैसेज , विडिओ कल और वॉयस कल कर सकते है , इसके लिए बस आपको अपने लैपटॉप या PC पर windows या फिर mac के लिए व्हाट्सप्प install करना होगा और अपने अकाउंट को लोग-इन करना होगा और इसके बाद आप व्हाट्सप्प की सभी फीचर्स का इस्तेमाल अपने लैपटॉप या PC पर कर अपीएंगे ।

Mute Videos before Sharing –
इस नए फीचर्स के जरिए आप अपने किसी भी विडिओ को रिकार्ड करने के बाद उसे व्हाट्सअप चैट पर शेयर करना चाहे तो उसके आवाज को बंद करके भी शेयर कर सकते है । कई वार ऐसा होता है की रिकार्ड किए गए वीडियोज़ के आवाज बहुत खराब होते है जिसको की हम शेयर करना नहीं चाहते ।
View Once –
Whatsapp के इस नए फीचर्स बहुत अच्छी है जो के कई सारे सुरक्षा को देखते हुए इस फीचर्स को लंच किया गया है , इसके मदद से अब कोई भी विडिओ ,औडियो या फोटो वाइरल होने का डर नहीं रहेगा और यह फीचर्स व्हाट्सप्प का बहुत ही खास है । इसके मदद से अगर आप कोई भी विडिओ किसी को भी भेजना चाहे और आप चाहते हो की उस विडिओ को दूसरे किसी को शेयर न हो तो यह फीचर्स आपके लिए है । इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको इतना करना होगा की विडिओ ,औडियो या फोटो फाइल भेजने से पहले 1 के आइकन पर छूए और उसके बाद भेजने से वो फाइल कोई और काही पर भी शेयर नहीं कर पाएगा ।