Yash जो की एक कन्नड कलाकार है और वो बहुत सारे फिल्मों में काम कर चुके है । पहले से ही वो एक सफल कलाकार है पर जब से KGF chapter 1 का रिलीज हुआ है पूरे भारत के लोग उनके देवाने हो गए है , इससे पहले यश कई सारे दक्षिणी भारतीय फिल्मों में काम कर चुके थे और सिर्फ दक्षिण भारत में ही वो जाने माने कलाकार थे । KGF chapter 1 में यश मुख्य भूमिका में नजर आ रहे है और इस फिल्म में उनके अभिनय कला को देख कर उनको और इस फिल्म को पूरे भारत में लोकप्रिय बना दिया ।
जिस फिल्म के जरिए वो प्रसिद्ध हुए थे उस फिल्म का पहला भाग साल 2018 में रिलीज हुआ था और इसका दूसरा भाग साल 2022 में रिलीज होगा और इस फिल्म के दूसरे भाग को पूरे भारत के फेन्स इंतज़ार कर रहे है । वे कन्नड के सबसे लोकप्रिय अभिनेता माने जाते है , जब से KGF फिल्म रिलीज हुआ है ।
यश का जन्म एवं पारिवारिक पृष्ठभूमि (birth date and family background )-
Yash का पूरा नाम है नवीन कुमार गौड़ और इनका जन्म 1986 जनवरी 8 को भारत के कर्नाटक राज्य के हसन जिले के पास भुवनहल्ली में हुआ था , उनका उम्र 36 साल(2022) है । वे एक कन्नड परिवार में जन्म हुए थे , उनके पिता के नाम अरुण कुमार गौड़ है जो की एक बस ड्राइवर है और उनके माता के नाम पुष्पा गौड़ है । यश का एक छोटी बहन भी है जिनका नाम नंदिनी है । Yash का जन्म एक गाँव में हुआ था पर उनका ज्यादातर बच्चपन वो मैसूर में बिताए थे ।
यश और उनके परिवार हिन्दू धर्म के है । यश ने साल 2016 में कन्नड अभिनेत्री राधिका पंडित के साथ सादि किया था । उनके दो बच्चे भी है उनमें से एक लड़का और एक लड़की है ।

यश का शिक्षा (Yash education )-
उन्होंने अपने ज्यादातर बच्चपन मैसूर में बिताए थे और वही वे अपनी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षा महाराजा उच्च विद्यालय से पूरा किया था । वे जैसे ही अपने उच्च प्राथमिक शिक्षा पूरा किया , वो एक नाटक दल का हिस्सा बन गए थे और अभिनेता बनने के अपने सपने को पूरे करने में लग गए थे ।
यश का एक सफल अभिनेता बनने का कहानी –
यश ने अपनी अभिनेता बनने का सफर कन्नड टीवी धारावाहिक से शुरू किया , उनके अभिनेता के तौर पर पहली धारावाहिक में काम किया था जो की अशोक कश्यप के निर्देश में बन रहा था और इस धारावाहिक का नाम था ‘ नन्द गोकुला ‘ , और यह धारावाहिक कन्नड टीवी चैनल पर प्रसारित होता था । यश अपने करिअर के आरंभ में और भी कई सारे टीवी धारावाहिकों में काम किया है जैसे की – ‘ मलेबिल्लू ‘ और ‘ प्रीति इलड़ा मेले ‘ ।
उनके पहला फिल्म था ‘ मोगीना मनासू ‘ जो की साल 2008 में रिलीज हुआ था , जिसमें यश एक सहायकी कलाकार के भूमिका निभा रहे थे और उसी फिल्म के लिए यश को उस साल सहायक अभिनेता के रूप में कन्नड फिल्मफेर अवॉर्ड भी मिला था । उनकी कला को देखते हुए उन्हे उसी साल और उसके बाद कई सारे फिल्म में काम करने को मिला , जिसमें वो एक मुख्य किरदार के रूप में काम कर रहे थे ।
यश के फिल्मी करिअर –
उनके मुख्य किरदार के रूप में पहला फिल्म था ‘ rocky ‘ , जो की साल 2008 में रिलीज हुआ था । उसके बाद वो फिल्म बनाते लगे , उनके कई सारे फिल्म सुपर हिट हुए थे तो कुछ फिल्म को लोग पसंद नहीं किए थे ।
उनके कई सारे फिल्म बने पर साल 2013 में उनके फिल्म ‘ googly ‘ , जो की सुपर हिट बना और इस फिल्म को पूरे भारत में पसंद किया गया था । गूग्ली फिल्म के बाद यश बहुत ज्यादा लोकप्रिय बन गए थे और पूरे भारत में उनके फेन्स बढ़ने लगे थे और उसके बाद यश के कई सारे फिल्म कन्नड सिनेमा में सबसे ज्यादा सुपरहिट और सबसे ज्यादा कमाई करने वाला फिल्म बनने लगा ।
यश के लोकप्रियता को देखते हुए उनको KGF फिल्म में मुख्य किरदार के रूप में लिया गया और यह फिल्म पूरे भारत में कई सारे भाषा में रिलीज किए गए और ये फिल्म सुपर हिट हुआ , लोग इस फिल्म के देवाने होने लगे और यश को पूरे भारत में एक बहुत बड़े सुपरस्टार के रूप से जानने लगे ।
यश का समाजसेवा (Social works of Yash)-
Yash कई सारे सामाजिक गतिबिधियों में हमेशा नजर आते है । साल 2017 में यश और उनके पत्नी ने मिल कर एक सामाजिक संगठन का स्थापना किया जिसका नाम उन्होंने ‘ यशो मार्ग फाउंडेशन ‘ रखा और इस संगठन का उद्धेश्य यही है की समाज को और भी ज्यादा बेहतर करना , जो की कई सारे इलाकों में पानी के असुबिधाओ पर काम करता है और गरीब लोगों के मदद भी किया जाता है ।
पुरस्कार और उपलब्धियां (Awards and achivements)-
- यश को साल 2008 में कन्नड सिनेमा ” मोगीना मानसू ” में बेस्ट सपोर्टिंग अभिनेता के लिए उन्हे फिल्मफेर अवॉर्ड मिला था ।
- साल 2015 में Mr. and Mrs. Ramachari फिल्म के लिए फिल्मफेर , SIIMA और IIFA UTSAVAM अवॉर्ड मिला था ।
- साल 2016 में ‘Masterpiece’ फिल्म के लिए zee kannada Dashakada Sambhrama अवॉर्ड मिला था ।
- साल 2019 में KGF Chapter 1 फिल्म के लिए बेस्ट कन्नड अभिनेता और स्टाइल आइकान ऑफ साउथ इंडिया के लिए दो SIIMA अवॉर्ड और फिल्मफेर अवॉर्ड मिला है ।